Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बंगला विवाद: प्रेस कांफ्रेंस में टोटी लेकर पहुंचे अखिलेश, भाजपा पर साधा निशाना

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्यसंपत्ति के दिए 15 दिन के समय में अखिलेश यादव ने दो जून को सरकारी बंगला खाली किया था. बंगले में तोड़फोड़ का मामला सामने आने के बाद अब राज्य संपत्ति विभाग ने इन बंगलों के सामान की सूची बनानी शुरू कर दी है. इनका रिकॉर्ड से मिलान कराया जाएगा. किसी भी किस्म की गड़बड़ी मिलने पर आवंटियों को नोटिस जारी किया जाएगा. इनमें मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और मायावती के बंगले हैं.

टोटी लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे अखिलेश

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी बंगले में तोड़फोड़ के मामले में बुधवार को सफाई दी. उन्होंने कहा, “मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. बंगले के जो फोटो दिखाए जा रहे हैं, उसमें सच्चाई छुपाई जा रही है. मैं सिर्फ वही सामान लेकर गया हूं, जिन्हें मैंने अपने पैसे से लगाया था.”

हार का बदला ले रही है भाजपा

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मैं टोंटी लेकर आया हूं, जो गायब हो गई थी. वही लौटाने आया हूं. सीएम आवास में भी मेरा बहुत सारा सामान है, वो सब लौटा दें सीएम. लोग प्यार में अंधे होते हैं, लेकिन गुस्से में कितने अंधे होते हैं, वो अब दिख रहा है.उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में हुए चुनावों में हार पर बौखलाई हुई है और ऐसे आरोप लगा रही है.