Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीएम मोदी के कुम्भ दौरे पर तिलमिलाए अखिलेश,मीडिया और मोदी पर कसा तंज

लखनऊ|

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कश्मीर, असम और अरुणाचल प्रदेश के घटनाक्रमों को लेकर मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि अब लगता है कि चौथा स्तंभ ध्वस्त हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कश्मीर का जलना… असम में शराब से लोगों का मरना… और अरुणाचल का सुलगना… खबरों को भी इसकी खबर नहीं है, क्योंकि वो किसी के ‘पद प्रक्षालन’ में चारण बन कर स्तुतिगान में व्यस्त है। इससे अब लगता है कि चौथा स्तंभ हो गया ध्वस्त है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अखिलेश यादव प्रयाग दौरे पर थे। इस दौरान वह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश के घर पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से उन्होंने 1 करोड़ मुआवजे की मांग की। यादव ने कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए ताकि आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सके

अब क्यों आये पीएम मोदी

अखिलेश ने पीएम नरेंद्र मोदी के कुंभ में आने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब सभी संत और कल्पवासी यहां से चले गए तो ऐसे में प्रधानमंत्री के यहां आने का क्या फायदा है. उन्होंने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप बीजेपी सरकार को करारा जवाब दें. बूथ सैनिक बनकर बीजेपी की हार सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा नौजवान सोच समझ कर वोट की मशीन दबाएं और नए नेता का चुनाव करें तभी खुली हवा में देश का नौजवान किसान सांस ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.