Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मंत्री श्रीकांत शर्मा का अखिलेश पर वार, अखिलेश कर रहें हैं झूट की राजनीति

लखनऊ: BJP सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के हालिया बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री झूठ का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक कश्ती को खेना चाहते हैं।

आपको बता दें, शर्मा ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद सपा अध्यक्ष हताशा के शिकार हो गए हैं। इसका प्रमाण है कि वह लगभग हर रोज आधारहीन मुद्दों को लेकर सरकार पर आरोप लगाते है।

इसके पीछे उनकी कोशिश रहती है कि वह अपनी सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और नाकामियों पर पर्दा डाल सके।

परिवार का न हो सका वो प्रदेश का क्या होगा

Image result for श्रीकांत शर्मा का अखिलेश

सपा नेता पर आरोप लगाते हुए सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि एक व्यक्ति जो अपने परिवार का ना हो सका वह प्रदेश की जनता का भला कैसे कर सकता है। ऊर्जा मंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा कि सपा अध्यक्ष बगैर आधार के सरकारी नौकरियों को लेकर युवाओं को सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। सपा नेता के इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है कि भाजपा राज मे युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के दरवाजे बंद हो चुके हैं।