Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Airtel ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, अब 70 दिन में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 GB डाटा

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 70 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ फ्री रोमिंग (इनकमिंग व आउटगोइंग) की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। प्लान की कीमत 448 रुपए है।
सिर्फ एयरटेल ही नहीं रिलायंस जियो, वोडाफोन और आइडिया सेलुलर जैसी कंपनियां भी 70 दिन की वैधता वाला प्लान दे रही हैं। 70 दिन के लिए जियो के प्लान की कीमत 399 रुपए है। इसकी प्रकार वोडाफोन 458 रुपए में 70 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ हर दिन 1 जीबी डाटा दे रहा है। 

वहीं, आइडिया सेलुलर 449 रुपए में 70 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ हर दिन 1 जीबी डाटा दे रहा है। इस तरह इन चारों दिग्गज कंपनियों के 70 दिन के प्लान 400-460 रुपए की रेंज में ही आते हैं। यहां जियो का प्लान सबसे सस्ता और वोडाफोन का प्लान सबसे महंगा है।