Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कासगंज में 26 जनवरी पर हुई हिंसा के बाद फिर निकाली जाएगी तिंरगा यात्रा

कासगंज- उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा होने के बाद एक बार फिर आगामी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। यात्रा के लिए दो पक्षों ने जिला प्रशासन से तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति भी ली है।

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा भड़कने से चन्दन गुप्ता की मौत हो गयी थी, यात्रा में हिंसा भड़कने के बाद 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर कासगंज के एसपी शिवहरि मीणा ने डीजीपी मुख्यालय को पत्र भेजकर अतिरिक्त फोर्स की मांग की है। इसके चलते खुफिया एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बतातें चलें कि हिंसा में दर्ज 5 एफआईआर के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 81 लोगों को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में अरेस्ट किया गया था। कासगंज हिंसा के दौरान शहर में आगजनी की सात एफआईआर भी दर्ज की गई थी।