Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एनेक्सी के सामने शख्स ने नमाज़ पढ़ PM और CM को कहे अपशब्द, हुआ गिरफ्तार

लखनऊ: जहाँ एक तरफ आम चुनाव नज़दीक आ रहें हैं वहीँ दूसरी तरफ लगातार अपराध थमने का ना नहीं ले रहा. 

 दरअसल, राजधानी लखनऊ में सचिवालय एनेक्सी के सामने नमाज पढ़ने और प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को अपशब्द कहने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार शाम एनेक्सी में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान हरी पगड़ी बांधे एक बुजुर्ग ने एनेक्सी के सामने सड़क पर चादर बिछाकर नमाज पढ़नी शुरू कर दी।

नमाज़ के बाद किया हंगामा 

नमाज पढ़ने के बाद उसने योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी करके हंगामा किया और चला गया। सीएम अॉफिस पर तैनात पुलिसकर्मी उसका वीडियो बनाते रहे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया। मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी की पहचान ऐशबाग रामनगर निवासी रफीक अहमद के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हजरतगंज थाने में सरकारी काम में बाधा, अवरोध उत्पन्न करने सहित क्रिमिनल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।