Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

“दिवाली स्पेशल”: सिर्फ आप दिखें फैशनेबल और ट्रेंडी

     भारतीय पारंम्परिक त्यौहारों में विशेष है दीवाली । दीवाली के दिन दीये की रोशनी के साथ पारम्परिक परिधान ही खूबसूरत लगते हैं। इस दिवाली क्या और कौन से ड्रेसेज हैं आपके लिए परफेक्ट और क्या हैं इन फैशन, बता रहीं हैं फैशन एक्सपर्ट ऋतु खरे..

कैसा हो लहंगा:

 मार्केट में लहंगे की ढेरों वेराइटी उपलब्ध हैं। आप सिल्क, जैकोड, भागलपुरी सिल्क,जार्जेट,शिफान कोई भी प्रकार का लहंगा ले सकती हैं। अगर आपको जरी जरदोजी का काम पसंद है तो आप जरी जरदोजी,गोटा पट्टी, सिक्वेंस का लहंगा ले सकती हैं।

आप प्लेन लंहगें के साथ प्रिन्टेड ब्लाउज और चुनरी भी ले सकती हैं। आप प्रिन्टेड चुनरी के साथ हल्के रंग का लहंगा सुन्दर लगेगा। फिश कट, कलीदार, स्टेट, एलाइन, घेरदार कोई भी लहंगा आप इस दीवाली अपने लिये पसन्द कर सकती हैं। 2500 से लेकर कोई भी रेंज तक हर बजट में यह लहंगे मार्केट में उपलब्ध हैं।

hqdefault-1
Lehanga

ट्रेडिशनल साड़ी:

      साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हम सभी महिलाओं पर खूबसूरत लगता है। आप सिल्क, क्रेप,जैकौड, जार्जट के हैवी वर्क की साड़ियां ले सकती हैं। बार्डर, बूटी, हैन्ड इम्ब्राइडरी, रेशम वर्क इन साड़ियों पर बहुत फबता है।

Saree
Saree

एवरग्रीन अनारकली:

      अनारकली सूट का फैशन नया नहीं है और आज भी ये इन फैशन हैं| अनारकली मार्केट में फ्लोर लेंथ में उपलब्ध है। त्यौहार हैं तो ब्राइट कलर्स, लाल, पीले, काले, नीले और नियोन कलर का आजकल ट्रेंड में है| मोती, क्रिस्टल, सीक्वेंस, जरी वर्क में भी आप अनारकली मार्केट से पिक कर सकतीं हैं |

Anarkali
Anarkali

ट्रेंडी इन्डो वेस्टर्न:

      अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेसेज से बोर हो गयीं हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो,इंडोवेस्टर्न बेस्ट ऑप्शन हैं| आप स्ट्रेट पैन्ट के साथ लांग एंकल लेंथ टॉप पहन सकती हैं। हैवी जाल की पैन्ट इन लांग टाप के साथ बहुत सुन्दर लगती हैं। आप चाहें तो हैवी टाप ले सकती हैं जो कि फ्लोर लेंग्थ का हो और प्लेन पैन्ट भी पहन सकती हैं। वेल्वेट, रॉ सिल्क की पैन्ट अच्छी लगेगी। हैवी वर्क हो तो ये और भी खूबसूरत दिखेगा |

Indowestern
IndoWestern

कलर्स का करें सही चुनाव:

    दीवाली का मौसम गुलाबी ठण्ड का होता है तो आप ब्राइट कलर्स में लाल, काला, नेवी ब्लू, बाटल ग्रीन, कोक, क्रिमसन, टर्कव्याइज़, पर्पल  और कोई भी ब्राइट कलर ले सकती हैं |

यह भी ध्यान दें:

    जो भी ड्रेस आप पसन्द करें, यह ध्यान रखें कि आप उसमें कम्फर्टबल हों| जिसे पहन कर आप रसोई, पूजा और बच्चों के साथ पटाखों का आनन्द ले सकें। जो भी परिधान लेें वह अच्छे से कैरी कर सकें। पूजा,रसोई में हमारा योगदान बहुुत ही जरूरी होता है |

       तो इस दिवाली अपनाएं ऐसे फैशनेबल ड्रेसेज और सज धज कर लक्ष्मी पूजा करें और खूब खुशियां बांटे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.