Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

निरीक्षण के लिए हवाई पट्टी के रनवे पर उतरा नौ सीटर विमान

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
  • पलिया तहसील के ग्राम मुजहा स्थित हवाई पट्टी पर उड्डयन मंत्रालय एवं प्रदेश सरकार द्वारा हवाई पट्टी को चालू करने के उद्देश्य से नौ सीटर विमान की शनिवार को लैंडिंग कराई गई। हवाई पट्टी लैंडिंग व टेक ऑफ निरीक्षण में सही पाई गई।
  • बताते चलें कि कई वर्षों से पलियाकला तहसील क्षेत्र के ग्राम मुजहा स्थित हवाई पट्टी को विभिन्न संगठनों के माध्यम से चलाए जाने की मांग होती रही है।
  • अभी हाल ही में दुधवा नेशनल पार्क में आयोजित वर्ल्ड फेस्टिवल में प्रदेश के मुखिया योगीआदित्यनाथ से भी क्षेत्र के कई संगठन व पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हवाई पट्टी को शुरू कराए जाने की मांग की गई थी। जिसके चलते उन्होंने भी अपने उद्बोधन में हवाई पट्टी चलाने का अस्वासन दिया था।
  • इसी के चलते प्रदेश के कई शहरों में उड्डयन मंत्रालय व प्रदेश सरकार द्वारा आरसीए सर्वे किया गया। सर्वे में रनवे की लंबाई, चोड़ाई व उस उसके आसपास क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को भी देखा जाता है। इसी सर्वे के तहत शनिवार को तहसील पलिया के ग्राम मुजहा स्थित हवाई पट्टी पर उत्तर प्रदेश सरकार का 9 सीटर प्लेन कैप्टन जेपी सिंह द्वारा 2 बजकर 35 मिनट पर लैंडिंग व 3 बजकर 10 मिनट पर टेकऑफ हुआ।
  • वहीं जानकारी लेने पर कैप्टन ने बताया कि छोटे प्लेन यहां पर उड़ान भर सकते हैं। लेकिन बड़े विमानों के लिए इस हवाई पट्टी के रनवे की लंबाई मानक के हिसाब से कम है। मानक के हिसाब से रनवे की लंबाई 6000 फिट होनी चाहिए। लेकिन यहाँ 1753 मीटर है। वहीं रनवे की चौड़ाई की बात करें तो मानक के हिसाब से 75 फिट चौड़ाई होनी चाहिए, लेकिन यहाँ रनवे की चौडाई 40 फिट है।
  • उन्होंने बताया है कि इसकी रिपोर्ट वह उड्डयन मंत्रालय को दे देंगे। जिसके बाद उड्डयन मंत्रालय व प्रदेश सरकार के ऊपर निर्भर करता है कि वह यहां से विमान सेवाएं चालू करवाती हैं या नहीं।
  • इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भी हवाई पट्टी पर फायर बिग्रेड, डॉक्टर्स की एक वैन के साथ एसडीएम एस सुधाकरन, सीओ प्रदीप कुमार यादव, कोतवाल प्रभारी दीपक शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।