Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

8 दिसंबर के बाद नही चलेंगे, 500-2000 के ऐसे सभी नए नोट…

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था, जिसके बाद नई करेंसी चलन में आई। अब ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि आरबीआई ने नया नियम निकाला है जिसके बाद 8 दिसंबर से खास क्राइटेरिया के नए नोट अवैध हो जाएंगे। देश का कोई भी बैंक ऐसे नए नोटों को नहीं लेगा।

वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि RBI ने नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक ऐसे नए नोट पूरी तरह से रद्दी कहलाएंगे जिनमें धार्मिक, पॉलिटिकल या बिजनेस से जुड़ा मैसेज या कोई ऑब्जेक्शनेबल वर्ड लिखा होगा। बैंक इन्हें नहीं लेंगे। इसी से जुड़े एक अन्य मैसेज में कहा जा रहा है कि 8 दिसंबर से खास तरीके के नए नोट अवैध घोषित हो जाएंगे। जल्दी से बैंकों में जमा कर दें।

जब इस बारे में RBI से पूछा गया तो पता चला कि पैरा 6 (3) iii में साफ लिखा है कि पॉलिटिकल, रिलिजियस या बिजनेस से जुड़ा मैसेज, स्लोगन या कोई ऑब्जेक्शनेबल वर्ड लिखा नोट वैलिड नहीं माना जाएगा। ये नियम नया नहीं है। बल्कि, 2016 के ‘एक्सचेंज ऑफ नोट्स’ नोटिफिकेशन से जुड़ा है।

हालांकि यह सच है कि आरबीआई पॉलिटिकल, रिलिजियस या बिजनेस से जुड़ा मैसेज, स्लोगन या कोई ऑब्जेक्शनेबल वर्ड लिखा नोट लीगल नहीं मानता है। लेकिन झूठ ये है कि 8 दिसंबर से यह बंद हो रहे हैं।