Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डब्बू अंकल के बाद इंटरनेट सेंसेशन बनी टाइपिंग दादी, वीरेंद्र सहवाग हुए उनकी टाइपिंग के दीवाने

कहते हैं मेहनत और लगन के साथ सम्मान से जिंदगी जीने का हौसला हो तो कई दीवार आपका रास्ता नहीं रोक सकती हैं, यह साबित कर रही हैं मप्र की यह 72 साल की महिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और टाइपराइटर पर तेज स्पीड में दौड़ती उनकी उंगलियां देखकर हर कोई हैरान है…

वीरेंद्र सहवान ने वीडियो किया पोस्ट

मध्यप्रदेश के सिहोर में लक्ष्मी बाई नाम की 72 वर्षीय महिला जिला कलेक्ट्रेट के सामने टाइपराइटर पर दस्तावेज टाइप कर आजीविका चलाती हैं. क्रिकेटर विरेंद्र सिंह ने ट्विटर पर महिला का एक वीडियो शेयर कर उन्हें ‘सुपरवुमन’ बताया. सहवाग ने लिखा है, ‘ये मेरे लिए सुपरवुमन हैं. ये मध्यप्रदेश के सिहोर में रहती हैं और युवाओं को इनसे सीख लेनी चाहिए. ना केवल स्पीड बल्कि लगन और कोई काम छोटा नहीं होता… सीखने और काम करने की उम्र नहीं होती, प्रणाम!’

टाइप करके चलाती हैं अपनी आजीविका

लक्ष्मी का टाइपिंग करने का तरीका बहुत ही उम्दा है. वह बहुत ही तेजी से टाइपिंग करती हैं, वो भी टाइपराइटर को बिना देखे. लक्ष्मी बाई का कहना है कि बेटी के एक्सीडेंट के बाद कर्ज चुकाने के लिए उन्हें यह काम संभालना पड़ा. उन्होंने कहा कि वह भीख नहीं मांग सकती हैं. इस काम को दिलाने में उनकी मदद जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह और एसडीएम भवन ने की है.