Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नोटबंदी: बीमार बच्चे के पिता का बैंक मैनेजर ने फाड़ा चेक,पैसे देने से किया इनकार

गोंडा(सनीश श्रीवास्तव): नोट बंदी से उभरे दुश्वारियों के सैलाब में जहाँ लोग एक दूसरे का गम साँझा करने में लगे हुए है वहीं एक दबंग बैंक मैनेजर ने बच्चे के इलाज हेतु रुपयों के लिए जारी एक चेक को फाड़ कर इन्सानियत को शर्मशार कर दिया।

bank-mg

क्या है मामला:

मामला वजीरगंज थाने के तुर्काडीहा बाजार स्थित  शाखा इलाहबाद बैंक का है, जहाँ अपने बच्चे के इलाज हेतु जयादा पैसे की जरूरत के लिए ग्राम खोजहा निमतियापुर निवासी दिनेश कुमार ने ओम प्रकाश सिंह के नाम दो हजार रुपयों का चेक और स्वयं के नाम से दो हजार रूपये का भी विड्रॉल भरकर  बैंक मैनेजर सुनील कुमार के पास गया तो बैंक प्रबंधक ने दो हजार के चेक को यह कह कर दबंगई से फाड़ दिया कि एकाउंट पर दो विड्रॉल क्यों भरा, पीड़ित ने जब रोते हुए मैनेजेर को इलाज के लिए पैसों की जरुरत बतायी बावजूद इसके भी प्रबन्धक को तरस नही आया मैनेजर की भौंहे और भी तन गयी। हलांकि बैंक प्रबंधक चेक फाड़ने की बात से इनकार किया है जबकि  चेक फाडने की बात एक नही कई लोगो ने बताते हुए कहा कि मैनेजर मनमाने ढंग से पैसा भी प्रोफाइल देखकर देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.