Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टडी पॉइंट के छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर खीरी।
स्टडी पॉइंट संस्थान मे अध्ययनरत उन सभी छात्र छात्राओं को  एक समाहरो कर सम्मानित किया गया  जिन्होंने  ग्रेजुएशन  की परीक्षा में  70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं  इन सभी को  प्रबंधक राहुल गुप्ता द्वारा  नगद पुरस्कार दिया गया। 
 संस्थान के प्रबन्धक राहुल गुप्ता ने संस्थान में अध्ययनरत बी0कॉम0 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ विषय सामग्री पर ध्यान दिया। समय समय पर उनके द्वारा छात्रों का योग्यता परीक्षण भी किया जाता रहा छात्र भी उनके साथ कदम मिलाकर चलते रहे जिसके परिणामस्वरूप अपने उच्चतम अंक प्राप्ति के उद्देश्य को प्राप्त किया और संस्थान का नाम जनपद में रोशन किया। इस हेतु संस्थान के प्रबन्धक राहुल गुप्ता द्वारा पूर्व में घोषित पुरस्कार जोकि 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र उमा सचदेवा, इशिका, काजल, नवरीत, अनुप्रीत एवं राधा प्रत्येक को 2500 रू0 एवं 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र अनम, प्रिया, सांची, आयुषी, सुनील, अमोल, शिवांशु, आशीष, दीपक, रोबिन, प्रियांशी, मानसी, श्रुति, अंशिका, वंदिता, सोनी, नेहा, उपेन्द्र, अंजीत, राधिका आदि प्रत्येक को 1100 रू0 की नकद धनराशि दिये जाने की थी छात्रों ने संस्थान को पुरूस्कार प्राप्त करने का दावा अपने अंकों के माध्यम से प्रस्तुत किया इस सन्दर्भ में उपरोक्त पुरूस्कार देने के लिए श्री राहुल गुप्ता अत्यन्त उत्तेजित एवं उत्सुक दिखाई दिए और बताया कि अग्रिम छात्र अलंकरण समारोह में उपरोक्त पुरूस्कार वितरित किये जायेगें। छात्रों के परिणाम से संस्थान में खुशी का माहौल है। प्रबन्धक ने समस्त छात्रों को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर संस्थान में  संजय गुप्ता, बी0 बी0 अवस्थी,  अमित गुप्ता ;सी0 ए0 सतपाल सिंह,  के0 के0 मिश्रा,  राकेश श्रीवास्तव,सुनीत माथुर, रेवती रमन,  नीरज एवं अनेक छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे। सभी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।