Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जियो मनी से बढ़ेगी कैशलेस इकॉनमी,शहर से गाँव तक होंगे रिटेलर्स और यूजर्स

अगर आप जियो सिम यूजर हैं तो आने वाले दिनों में कैशलेस इकॉनमी को ग्रो करने में आपकी भागीदारी मजबूत हो सकती है. जियो मनी सेवा से पेमेंट करना अब और आसान होगा.

jio-money-wallet-offers-coupons-promo-code

बीते 1 दिसम्बर को जियो के फाउंडर मुकेश अम्बानी ने मार्च 2017 जियो वेलकम ऑफर बढ़ा दिया है. जियो के एप “जियो मनी” का इस्तेमाल भी काफी तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.जियो का कहना की जियो मनी का उद्देश्य है 1 करोड़ छोटे रिटेलर्स के साथ जुड़े जो 17 हज़ार शहरों और 4 लाख गाँओं में होंगे. 

जियो के इस एप से कस्टमर ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रान्सफर जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.