Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

श्रावस्ती में तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन

श्रावस्ती |

तीन दिवसीय मेले माननीय मंत्री  राजेन्द्र प्रताप सिंह,सांसद  दद्दन मिश्रा,MLA राम फेरन पांडे ने विधिवत फिट काटकर उद्घाटन किया। मेले में आयुष विभाग के चिकित्साधिकारियोँ ने निःशुल्क परीक्षण कर दवा बांटी इसका लाभ लगभग 600 लोगों ने उठाया ।

मुख्य रूप से आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ देवेश श्रीवास्तव ने  मेले में आये तमाम दर्द से पीड़ित लोगों को व वहां उपस्थित उच्चाधिकारियों की  रिलैक्सेशन थिरेपी मसाज़ द्वारा उनका दर्द दूर किया और सिखाया की बिना दवा के प्राकृतिक रूप से आयुर्वेदिक दैनिक दिनचर्या अपना कर कैसे स्वस्थ बने रहें,योग प्राणायाम व प्रातः भ्रमण बहुत उपयोगी है,किचेन में उप्लब्ध मसाले से लोगों को रोगों को ठीक करने के तरीके बताये।

आयुष स्टाल का मेले में उच्चाधिकारियों,माननीय मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह,सांसद श्री दद्दन मिश्रा व MLA श्री  राम फेरन पाण्डे जी,DM, SP ने निरीक्षण कर आयुष विभाग के चिकित्सकों के इस प्रयास की सराहना की।