Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

“मनवर-संगम एक्सप्रेस”:बस्ती से संगम नगरी जाना हुआ आसान

गोरखपुर/लखनऊ: पूर्वांचल क्षेत्र को एक और रेल का तोहफा मिला. 30 नवम्बर को बस्ती से इलहाबाद के लिए “मनवर -संगम एक्सप्रेस” को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्ली के काॅन्फ्रेंस हाल से हरी झंडी दिखाकर और लोकसभा सांसद हरीष द्विवेदी ने बस्ती स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर उदघाटन किया.

 

cyg_elvweaasi9k

“मनवर-संगम एक्सप्रेस”(गाड़ी संख्या 14118/11417)  सप्ताह में पांच दिन बस्ती से इलाहाबाद के लिए शुरू किया गया है. इस ट्रेन की प्रारम्भ होने से पूर्वांचल से संगम नगरी जाने वालों के लिए एक अच्छी ट्रेन की सुविधा मानी जा रही है.

 समय- सप्ताह में पांच दिन चलने वाली “मनवर-संगम एक्सप्रेस”(गाड़ी संख्या 14118/11417) शाम को 5:15 बजे बस्ती प्रस्थान कर रात 12:00 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी.

किस रूट से और कब जाएगी :

  • शाम को 5:15 बजे बस्ती से चलकर “मनवर-संगम एक्सप्रेस”(गाड़ी संख्या 14118/11417) टिनिच,गौर,मनकापुर,कटरा,अयोध्या,फैजाबाद,सुल्तानपुर,और प्रतापगढ़ से होकर इलाहाबाद 24.00 बजे पहॅुचेगी.
  • ऐसे ही ये ट्रेन 2 दिसम्बर से नियमित रूप से 14117 इलाहाबाद-बस्ती ’मनवर-संगम’ एक्सप्रेस इलाहाबाद से 04.35 बजे प्रस्थान कर प्रतापगढ़ , सुल्तानपुर,फैजाबाद,अयोध्या,कटरा,मनकापुर,गौर और टिनिच से होकर बस्ती 11.25 बजे पहॅुचेगी.
  • 02 दिसम्बर से ही 14118 बस्ती-इलाहाबाद ’मनवर-संगम’ एक्सप्रेस बस्ती से 13.30 बजे प्रस्थान कर टिनिच,गौर,मनकापुर,कटरा,अयोध्या फैजाबाद,सुल्तानपुर,प्रतापगढ़ होकर इलाहाबाद 20.30 बजे पहॅुचेगी.

cyg_4wtuoaejw4t

सुविधा: इस गाड़ी के संरचना में साधारण श्रेणी के 07, चेयरकार के 02, ए.सी.चेयरकार का 01 एवं एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेगे।

कब नहीं चलेगी: यह गाड़ी इलाहाबाद एवं बस्ती से वृहस्पतिवार एवं रविवार को नहीं चलेगी।

cyg_943vqaantg0

इस उदघाटन कार्यक्रम में लोकसभा सांसद हरीष द्विवेदी सहित विधायक जितेन्द्र कुमार,विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी,देवेन्द्र प्रताप सिंह,संतोष यादव ’सनी’ भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.