Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बारिश में घर से निकलते वक्त, हमेशा पर्स में रखें ये 5 चीजें

बारिश में घूमने का भी अपना अलग ही मजा है. ऐसे में आप कहीं बारिश में घूमने जा रहे है, तो आप रखें कुछ खास ख्याल और रहे फिट. आप अपने साथ सिंथेटिक कपडे ज्यादा रखें. इससे आपको कोई परेशान उठानी नहीं पड़ेगी, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े बिना प्रेस के भी पहने जा सकते हैं. साथ ही घर से निकलने से पहले अपने बैग में ये 5 चीजें जरूर रख लें. पर्स में रखी ये 5 चीजें इस मानसून आपकी परेशानी बढ़ाने की जगह आपका मजा दोगुना कर देंगी. आइए जानते हैं क्या हैं वो खास 5 चीजें.

वाटरप्रूफ फोन पाउच

अचानक हुई बारिश आपके बैग में रखे आपके जरूरी कागज और सामान को खराब कर सकती है. ऐसे में अगर आपके पास वाटरप्रूफ बैग होगा तो आप बिना किसी टेंशन के इस अचानक आई मुसीबत से बच सकते हैं.

टिश्यू

मानसून के मौसम में जब हर कोई चिपचिपी गर्मी की वजह से हर वक्त शरीर से मिकलने वाले पसीने से बेहाल होता है उस समय ये टिश्यूज ही आपको राहत और फ्रेश फील करवाते हैं. भले ही फिर पसीना आपकी गर्दन को भिगो रहा हो या फिर आपके चेहरे को, ये मीटिंग के दौरान आपका इंप्रेशन खराब होने से बचाते हैं.

छाता

आप घर से तो साफ मौसम में बाहर निकलते हैं लेकिन कुछ ऑफिस पहुंचते ही कुछ घंटों बाद तेज बारिश होने लगती है ऐसे में आपको घर सही सलामत पहुंचाने की जिम्मेदारी लेने वाले छाते को आपने अपने बैग में जगह दी की नहीं. अगर आप ऐसा करना भूल गए हैं तो तुरंत एक छाता लाकर इसे अपने बैग में रख लें.

सैनिटाइजर

बारिश के मौसम में आपके हाथ अनगिनत संक्रमणों को न्योता देते हैं. यही कारण है कि भोजन से पहले और दिन में नियमित अंतराल पर उन्हें स्वच्छ करना महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में काम के बीच बार-बार वाशरूम के चक्कर लगाना मुमकिन नहीं होता. आपकी इस परेशानी को बैग में रखा सैनिटाइजर झट से दूर करके आपको कीटाणुओं से भी दूर रखता है.

फोन कवर

आपने कई बार दोस्तों के मुंह से सुना होगा कि बारिश में भीगने से उनका महंगा फोन खराब हो गया. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके मोबाइल का कवर वाटर प्रूफ नहीं होता. इस नुकसान से बचने के लिए हमेशा अपने पर्स में एक वाटर प्रूप पाउच रखें ताकि जैसे ही बारिश आए आप अपना फोन उसमें रखकर निश्चिंत हो सके.