Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

#Friendshipday2018: इन 5 फिल्मी डायलॉग को सुनकर आपकी दोस्ती और पक्की हो जाएगी

जब इंसान जन्म लेता है तो उसे सभी खून के रिश्ते जन्म से ही मिल जाते हैं लेकिन एक ऐसा रिश्ता होता है जो वो खुद बनाता है जिसे कहते हैं दोस्ती. दोस्तों के बिना जीवन अधूरा है जिंदगी के हर मोड़ पर कुछ खास साथी मिलते हैं जो दिल में जगह बना लेते हैं और बिना किसी चाह के हमारी जिंदगी से जुड़ जाते हैं. लेकिन आज के टेक्नोलॉजी के युग में लोगों के हाथों में मोबाइल है इंटरनेट है लेकिन दोस्ती के लिये वक्त नही है. अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है.इस बार फ्रेंडशिप डे 5 अगस्त को मनाया जाएगा.

ऐसे में आज हम आपको कुछ दोस्ती पर आधारित फिल्मी डायलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको और आपके फ्रेंड्स सुनएंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.

ये 5 फिल्मी डायलॉग

  1. ‘दोस्ती का एक उसूल है मैडम…नो सॉरी नो थैंक्यू’ = फिल्म ‘मैंने प्यार किया’
  2. ‘दोस्ती की है तो निभानी तो पड़ेगी’ = फिल्म मैंने प्यार किया
  3. ‘दो दोस्त एक कप में चाय पिएंगे, इससे दोस्ती बढ़ती है’ = फिल्म ‘अंदाज अपना अपना
  4. ”प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, तो मैं उससे कभी प्यार ही नहीं कर सकता’ = फिल्म कुछ कुछ होता है
  5. ‘दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है’ = फिल्म थ्री इडियट