Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी में होंगे बाल मित्र पुलिस थाने

यूपी के 14 नए जिलों में मॉडल बाल मित्र थाने की शुरुआत की जाएगी। इन थानों की शुरुआत पहले छह जिलों में प्रायोगिक तौर पर की जा चुकी है| इसके साथ  ही इस योजना के दूसरे चरण में 14 नए जिलों को चुना गया है। ये थाने यूनिसेफ की मदद से संचालित किए जाएंगे।

पहले चरण के थाने
आपको बता दें पहले चरण में लखनऊ, इलाहाबाद,गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर व वाराणसी में मॉडल बाल मित्र थाने शुरू किए गए थे।

VNS Children Police Station 01 (3)

दूसरे चरण के थाने

पाक्सो एक्ट के प्रति पुलिस को संवेदनशील बनाने के लिए दूसरे चरण में आगरा में पर्यटन थाना,मीरजापुर में कोतवाली कटरा, श्रावस्ती में कोतवाली भिन्गा, बलिया में थाना खेजुरी, सोनभद्र में थाना राबर्ट्सगंज,मुरादाबाद में थाना सिविल लाइन,जौनपुर में थाना लाइन बाजार,गाजीपुर मे महिला थाना, गोण्डा में कोतवाली नगर, बरेली, बाराबंकी,बदायूं में थाना को बाल मित्र पुलिस थाना के रूप में बनाया जाएगा|

इन जिलों में बनेंगी किशोर इकाई
बाल मित्र पुलिस थाना के अंतर्गत दूसरे चरण में प्रदेश में 10 नई माडल विशेष किशोर इकाई भी बनाई जाएंगी। इसके लिए जिन जिलों को चुना गया है उनमें बलिया,बलरामपुर, बाराबंकी, बदायूं, बहराइच,गोण्डा, गाजीपुर, जौनपुर, मुरादाबाद एवं सोनभद्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.