Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

40 सैनिकों की मौत से बौखलाए पाक, सीमा पर तैनात की सेना

पाक सीमा पर भारत द्वारा 40 पाक सैनिकों को मारने और उसकी 4 चौकियां तबाह करने से पकिस्‍तान बौखला गया है। खबर है कि उसने एलओसी और अंतरराष्‍ट्रीय सीमा के 190 किमी के दायरे में पाक रेंजर्स की जगह अपनी सेना को तैनात करना शुरू कर दिया है।

भारतीय सेना ने सीमा पर अपने सैनिक मनदीप सिंह के साथ पाकिस्‍तान द्वारा की गई बर्बरता का बदला लेते हुए जब देशभर में लोग दिवाली के पटाखे जला रहे थे तब सेना ने एलओसी पर 13 साल में पहली बार तोपों का इस्‍तेमाल किया और 40 सैनिकों को मार गिराया। इस हमले में पाकिस्‍तान की 4 चौकियां तबाह हो गई थीं।loc_05_11_2016

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सैनिक मनदीप सिंह के शव के साथ हुई बर्बरता से नाराज भारतीय सेना ने एलओसी और भारत-पाक अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहे पाकिस्‍तानी सैनिकों को करारा जवाब देते हुए तोप से जहां पाकिस्‍तान की 4 चौकियों को तबाह कर दिया था वहीं 40 पाकिस्‍तानी रेंजर्स ढेर कर दिए थे।

न्‍यूज चैनल ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने तीन घंटे चली इस मुठभेड़ में एक आतंकी को भी ढेर कर दिया था। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्‍तान ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है और एलओसी पर उसकी सेना की सतर्कता भी बढ़ी हुई है।

यह पूरी कार्रवाई 29 अक्‍टूबर की रात को की गई थी। दावा किया जा रहा है कि सेना के पाक सटीक जानकारी थी और उसने लक्ष्‍य को निशाना बनाते हुए पाकिस्‍तानी सेना को दहला दिया था।

भारत सरकार के शीर्ष सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर सितंबर महीने के अंत में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान अपनीहरकतों से बाज नहीं आया है। इसलिए भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति जारी रखी है।

इसी के तहत पिछले दिनों एक ही मौके पर विशेष तैयारियों के साथ गोलाबारी कर पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसमें बिना नियंत्रण रेखा पार किए ही केरन सेक्टर में पाकिस्तान की चार सैन्य चौकियों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। खास बात यह है कि इसमें पाकिस्तान के एक कंपनी ऑपरेशन हेडक्वाटर को भी निशाना बना कर ध्वस्त करने में कामयाबी मिली है।

रेंजर्स की पोस्‍ट पर पाक सेना तैनात

जानकारी के अनुसार पाकिस्‍तान ने अपने रेंजर्स की पोस्‍ट पर सेना को तैनात कर दिया है। बीएसएफ ने इस बदलाव को नोटिस किया है जो जम्‍मू, राजस्‍थान, गुजरात और बंगला की सीमा पर हुआ है। बीएसएफ में मौजूद उच्‍चस्‍थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि पाकिस्‍तान अपने रेंजर्स की जगह पर सेना को तैनात कर रहा है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार फिलहाल यह कहना संभव नहीं होगा कि पकिस्‍तानी सेना रेंजर्स की जगह ले रही है लेकिन पिछले 8-9 दिनों में लगातार सीमा पर पाकिस्‍तानी वाहनों की हलचल बढ़ी है और उनमें सेना और हथियार लाए जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.