Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नाभि पर लगायें तेल,होंठ बनेंगे सुन्दर.

सर्दियाँ शुरू हो चुकीं हैं और ब्यूटी सम्बंधित तमाम परेशानियां चेहरे पर देखने को मिलती  हैं खासकर होंठों पर जिन्हें कोई महिला हमेशा खुबसूरत,सॉफ्ट और गुलाबी रखना चाहती हैं.आईये हम बताते हैं होंठो को गुलाबहि रखने के कुछ टिप्स…

pink-lips1-1436267846

होठों में होने वाली समस्याएँ

होठों में होने वाली ये सामान्य समस्याएँ है जैसे कि, होठों का शुष्क होना, उन का फट जाना, कभी कभी उन पर पपड़ी जम जाती है, और ध्यान न देने पर होठों से खून भी निकलने लगता है, बहुत ज्यादा लिपस्टिक इस्तेमाल करने से और प्रदूषण की वजह से हमारे होठ काले भी पड़ने लगते है.

होठों के फटने का दो प्रमुख कारण होते हैं –

  • सर्दियों में शुष्क मौसम से एवं ठंडी हवाओं से ओठ फटने लगते है. विटामिन एवं कैल्शियम की कमी के कारण से भी होठ फट जाते हैं.
  • यदि हम पानी कम पीते है, तो हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे प्रकितिक रूप से हमारे होठ शुष्क हो कर फटने लगते हैइसलिए हमें सर्दियों के मौसम में अपने शरीर से पानी का स्तर कम नहीं होने देना चाहिए. परन्तु इसके बावजूद भी अगर हमारे होठों में नमी नहीं रहती और वे शुष्क नजर आते है.

%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ad%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%96%e0%a5%87-navel-remedies
होठों के लिए घरेलू कारगर उपाय

  • संतुलित आहार, जैसे संतरे, अंकुरित अनाज, पपीता, गन्ने का रस, पालक, और गाजर का भरपूर सेवन करें.
  • कैल्शियम युक्त खाना खाए, सब्जियों को अधिक न पकाएं ऐसा करने से उनकी पौष्टिकता नष्ट हो जाती है और आपको लाभ नहीं मिलता.
  • दिन भर में 8 से 10 ग्लास पानी जरूर पियें. जब भी बाहर जाएं,पानी की बोतल अपने साथ जरुर रखें.
  • रात को सोने से पहले नाभि में सरसों का तेल अवश्य और नियमित रूप से लगाये.ऐसा नियमित करने से होंठों की समस्या कभी उत्पन्न नहीं होगी.
  • सर्दियों में होठों पर लिपगार्ड, लिप्केयर या वैसलीन का प्रयोग दिन में कई बार करें. और रात को सोने से पहले देसी घी को अपने ओठो पर लगाए.

beautiful woman drinks water from a glass and shows delicious

होठों पर ध्यान देने वाली आवश्यक बातें

  • आज के आधुनिक समय में सुन्दर दिखने कि चाह में हम बिना सोचे समझे अत्यधिक सौन्दर्य प्रसाधनो का भरपूर प्रयोग करते है. जो कि न सिर्फ हमारे स्किन के लिए नुक्सानदेह है, अपितु हमारे स्वास्थ के लिए भी हानिकारक है. इसलिए कास्मेटिक का प्रयोग बिना सोचे समझे नहीं करना चाहिए.
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक या लिपगार्ड का प्रयोग करे.
  • रात को सोने से पहले नारियल के तेल से होठों की सफाई अवश्य करें.
  • होठों के स्वाभाविक गुलाबीपन पाने के लिए, रात में ताजे बिना नमक वाले मक्खन में केसर मिलाकर लगाएं, इससे आपके होठ गुलाब कि तरह से खिल उठेगे.
  • रोजाना रात में सोने से पहले होठों पर मलाई का प्रयोग अवश्य करे, इससे आपके होठ साफ्ट और चिकने बने रहेगें.
  • होठों को सुन्दर आकर देने के लिए होठों से सीटी बजाने कि कोशिस करे, इससे होठों की मांसपेसियों की कसरत भी हो जायेगी, और इनका अकार भी सुन्दर हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.