Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मैगलगंज-खीरी : दरोगा को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मैगलगंज-खीरी। पिछले दिनों गोमती पुल पर संदिग्ध गाडी का पीछा कर रही थाना पुलिस के दरोगा सूर्यमणि यादव को गोली मार कर घायल करने के मामले मे थाना मैगलगंज, थाना नीमगांव तथा क्राइम ब्रांच की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा के बाइपास से घटना को अंजाम देने वाले भैंस गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

 ज्ञात हो कि 21 अगस्त की रात थाना मैगलगंज के गोमती पुल पर वाहन चेकिंग कर रही थाना मैगलगंज पुलिस ने पिकअप गाडी को रुकने का इसारा किया तो पिकअप गाडी के ड्राइवर ने गाडी मोड भागने लगा जिसपर थाना पुलिस ने उस गाडी का पीछा करने लगे उसी दौरान दरोगा सूर्यमणि यादव को पिकअप सबार बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर भाग गए थे।

पुलिस कर रही हैं यूवकों की तलास 

खाकी पर हुए हमले से पुलिस प्रशासन सक्ते मे आ गया और उसके लिए तीन टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिसमे पुलिस को पिछले दिनो थाना  निगोही जनपद शहजहांपुर से तीन आपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई थी बाकी आरोपियों की तलाश मे पुलिस जुटी थी कि मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने बाइक पर जा रहे तीन अभियुक्तों को कस्बा के बाइपास पर दौडाकर पकड लिया दो अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भाग गए लेकिन पुलिस ने राजीव कुमार शुक्ल उर्फ जटा ठाकुर उर्फ जटायू पुत्र रामाआसरे उर्फ झब्बू निवासी कौहारा थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

दो साथियों को पुलिश ने धर दबोचा 

गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक घनश्याम राम एवं एस एस आई तौफीक खाँ थाना मैगलगंज ने अपनी टीम के साथ आभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की  तथा अभियुक्त के दो और साथी को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकडे गए अभियुक्त से थाना पुलिस ने पूंछ तांछ कि तो उसने बताया कि वर्ष 2015 में थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव पढआ मे भैंस चोरी करने के दौरान भैंस मालिक के विरोध करने पर गोली मार कर हत्या करने की बात को भी आरोपी ने स्वीकार किया है उसने बताया कि वह लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर, शहजहांपुर जनपदों मे घूम घूम कर भैंस चोरी कर अपने साथियों कि मदद से बेंच देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.