Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नोटबंदी का फायदा, भारत में ड्रग्स की बिक्री हुई बिल्कुल खत्म

img_20161115040131प्रधानमंत्री मोदी  के नोट बंदी  के बाद 500 और 1000 का नोट चलन में बंद हो गए हैं। जिसका एक सबसे बड़ा फायदा आज भारत ड्रग्स फ्री की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा हैं कि पिछले छह दिनों में ड्रग्स यहां तक कि नकली नोटों की एक भी खेप भारत के किसी भी हिस्से में सप्लाई नहीं हुई है। काले कारोबार में भी 500 व 1000 के पुराने नोट नहीं चल रहे हैं। यह खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व देश की खुफिया एजेंसियों द्वारा किए गए मोबाइल सर्विलांस से हुआ है। 

सर्विलांस पर हैं फोन स्पेशल सेल ने देश के करीब तीन दर्जन से ज्यादा सप्लायर के फोन सर्विलांस पर लगा रखे हैं। दिल्ली पुलिस समेत देश की जांच एजेंसियां दावा कर रही है कि ड्रग्स का काला कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। हवाला से भी सप्लायर व रिसीवर को पैसा नहीं मिल रहा है।
 क्या कहते हैं अधिकारी स्पेशल सेल ने करीब तीन दर्जन से ज्यादा सप्लायर व रिसीवर के फोन पर सर्विलांस लगाया गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले वर्ष सबसे ज्यादा ड्रग्स व उसके सप्लायर व रिसीवर को पकड़ा है।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत में ड्रग्स म्यामांर बॉर्डर, मणिपुर के कालीचक, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पश्चिमी बंगाल के मालदा आदि जगहों से आती थी। मणिपुर के कालीचक में अफीम की खेती होती है। इन जगहों से बड़ी खेप उत्तरप्रदेश के बरेली, बदायूं व बाराबंकी, मध्यप्रदेश के मंसूर, राजस्थान के झालाबाड़ और चित्तौड़गढ़ जाती थीं।
कहां-कहां होती है सप्लाई इन जगहों से रिसीवर उसे पंजाब, दिल्ली व भारत के अन्य मेट्रोपॉलिटन शहरों में सप्लाई करते थे। स्पेशल सेल ने पूरे देश के करीब तीन दर्जन से ज्यादा ड्रग्स सप्लायर व रिसीवर के फोन पर सर्विलांस पर लगा रखे हैं।
मोबाइल सर्विलांस से खुलासा हुआ है कि म्यामांर बॉर्डर, मणिपुर, मालदा व अफगानिस्तान से ड्रग्स की एक भी  खेप आगे नहीं बढ़ी है। सर्विलांस से पता लगा कि ड्रग्स सप्लायर रिसीवर से नए नोटों की मांग कर रहे हैं। सप्लायरों ने 500 और 1000 के नोट लेने से एकदम मना कर दिया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.