Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्कूली बच्चों के अपहरण की कोशिश से हड़कंप

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
शुक्रवार को घर से स्कूल जा रहे दो बच्चों के अपहरण की कोशिश की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। परिवारीजनों द्वारा किसी से रंजिश न होने की बात कही गई है, हालांकि इसकी तहरीर पुलिस को दे दी अलबत्ता कार्रवाई के लिए घर वालों ने कोई दबाव नहीं बनाया और यहां तक कहा कि उन्हें मुकदमा भी दर्ज नहीं कराना है। उनके बच्चे सकुशल हैं यही बड़ी बात है। वहीं अपहरण की कोशिश और पूरे घटनाक्रम में कई पेंच नजर आ रहे हैं जो उसे संदिग्ध बनाते हैं।
01
  • नगर के मुहल्ला टेहरा शहरी निवासी मुन्नूलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा हैँ कि उसके पोते आलोक और सचिन क्रमश: दो एवं कक्षा एक के छात्र हैं। वे रोजाना की तरह पैदल कोतवाली के निकट स्थित रेलवे क्रासिंग होते हुए अपने स्कूल जा रहे थे।
  • आरोप है कि रेलवे क्रासिंग के पास दो नकाबपोश अज्ञात मोटर साइकिल चालकों ने बच्चों के अपहरण की कोशिश की। पहले उनके बैग जबरन छीन लिए और बाइक पर बिठाने का प्रयास किया। जिससे बच्चे डर गए और भाग निकले।
  • हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर संदेह भी प्रकट किया जा रहा है। पहली बात तो कि इतने छोटे बच्चों का यदि अपहरण करना था तो वह काम काफी आसान होना चाहिए था। लेकिन कथित अपहरणकर्ताओं ने ऐसा नहीं किया। 
  • उनके बैग छीनने की बात भी समझ से परे नजर आ रही है। वहीं बच्चों के पिता प्रमोद व परिवारीजनों ने किसी से किसी तरह की रंजिश की बात से भी इंकार किया। परिवार बेहद गरीब किस्म का है।
  • हालांकि वे इस घटना से डरे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पूरे घटनाक्रम की वास्तविकता भी संदेह के घेरे में  है। इस बारे में कोतवाल वीके सिंह का कहना है कि उन्हें मामले की सूचना मिली थी।
  • परिवार बेहद गरीब है। उनकी बात को सुना गया है, लेकिन कुछ बिंदु पर संशय है। जांच की जा रही है, जो भी इस मामले के पीछे होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.