Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

छोटी उम्र में बड़ी सफलता,भारतीय जो छाया है दुनिया पर

     महज 16 साल की उम्र और डिग्री डॉ और इंजीनियर की. वो भी एक भारतीय को अमेरिका में. जी हाँ, यह सिर्फ एक कोरी कल्पना नहीं है बल्कि सच है.   

10849945_832606500111264_7852514174320629011_n
           अविनाश चारी

टेक्सेस में तेज-तर्रार छात्रों को मिडिल स्कूल से ही ड्यूअल क्रेडिट प्रोग्राम कोर्स करने की अनुमति मिलती है. इसी का लाभ उठाते हुए शार्प माइंड के अविनाश ने रिचलैंड काॅलेज के ड्यूअल प्रोग्राम में दाखिला ले लिया जब वह महज 13 वर्ष के थे. इसके बाद उन्होंने एक-एक कर इंजीनियरिंग की सात व दूसरे विषय में एक डिग्री हासिल कर ली. अभी अविनाश बायोमेडिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग और नैनेटेक्नोलॉजी एंड बिजनेस एंटरप्रिन्योरशिप की पढ़ाई कर रहे हैं अाैर जल्द ही उन्हें एक अाैर डिग्री हासिल हाे जाएगी. आपको बता दें अविनाश ने मई 2016 में हाईस्कूल डिप्लोमा भी पास कर लिया.  

hahaha

भारतीय मूल का है परिवार

 टेक्सेस,अमेरिका में रह रहे नागपुर के राज चारी एक आईटी कंपनी में बतौर कंसल्टेंट कार्यरत हैं, उनकी पत्नी टेक्सेस वूमेन यूनिवर्सिटी में फैकल्टी मेंबर हैं. वर्ष 1986 में यूएसए टेक्सेस के डैलेस शहर शिफ्ट हाे गए थे.राज के दो बेटे हैं. बड़ा जोनाथन और छोटा जोशुआ अविनाश चारी.लेकिन अविनाश के इतने कम उम्र में अपने हुनर से इतनी डिग्रियां और सम्मान हासिल किया और पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बने हैं.आपको बता दें कि राज चारी मूलतः नागपुर से हैं और 1986 में यूएसए टेक्सेस के डैलेस शहर शिफ्ट हाे गए थे.

chari

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाए अविनाश

अविनाश इतनी कम उम्र में इन उपलब्धियों को लेकर काफी चर्चा में हैं.अमेरिका का लगभग हर अखबार और न्यूज़ चैनेल अविनाश का इंटरव्यू और ख़बर कर रहा है.यही नहीं पिछले वर्ष अविनाश के लिए टेक्सेस स्टेट हाउस में एक बिल भी पास किया गया,जिसमें उनकी उपलब्धियाें के लिए सराहना की गई है. राज ने प्रदेश जागरण से बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है और सबसे ज्यादा गर्व भारतीय होने का है.

11059297_916809181690995_4682860905451542233_n

भारत में अविनाश के पैत्रक घर नागपुर में लोग काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.