Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बंद हुए 500 और 1000 के नोट: भ्रष्‍टाचार, आतंकवाद और काला धन के खिलाफ मोदी का बड़ा कदम

     पीएम मोदी ने आज बड़ा और धमाकेदार ऐलान कर सबको चौंका दिया है. आज आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद हो जाएगा.आज रात 12 बजे से ये नोट चलना बंद हो जाएँगे. पीएम मोदी ने आज देश के नाम संबोधन देते हुए ये फैसला लिया.उम्मीद है ये निर्णय देश की आर्थिक स्थिति में एक बड़ा बदलाव लाएगा.

narendra-modi_650x400_51478615818

लोग हैं परेशांन

मोदी सरकार अचानक आये इस फैसले से लोगों में काफी अफरातफरी मची है लोग पेट्रोल पम्प और एटीएम की ओर भाग रहे हैं.पेट्रोल पम्प और एटीएम पर भारी संख्या में भीड़ देखी जा सकती है.

14925549_1468838693132315_5315357273542847711_n

न हों परेशान

अगर आपके पास 500 और 1000 के नोट हैं तो इन्हें आप आसानी से कुछ जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 30 दिसंबर 2016 तक आपके पास जो भी 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो बैंक और डाकघर में जमा कर सकते हैं. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि, ”मानवीय दृष्टिकोण से सामन्य नागरिकों के लिए कुछ सुविधाएं दी जा रही हैं. 72 घंटे तक पुराने नोट से रेलवे,अस्पताल, पेट्रोल पम्प,सरकारी बसों और एयरपोर्ट पर टिकट खरीद सकेेंगे. वहीं बैंक ट्रांजेक्‍शन जारी रहेगा। ऑनलाइन पेमेंट भी जारी रहेगा.”

नोट बदलने की भी सुविधा

पीएम ने कहा, “तत्काल आवश्यकता लिए आप अपने मान्य पहचान पत्र के साथ किसी बैंक या डाकघर से 4000 रुपये तक की सीमा तक बदल सकते हैं. 10 नबंबर के बाद इस सीमा में बढोतरी की जाएगी. इसी फैसले के चलते 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे और आपको कैश की जरूरत है तो 100 रुपये के नोटों का बंदोबस्त कर लें. 9 नवंबर और 10 नवंबर को आप एटीएम से 2000 रुपये से ज्यादा कैश नहीं निकाल सकते.” यही नहीं, बैंक खाते से भी ग्राहकों को एक दिन में 10 हजार रुपये और 20 हजार रुपये प्रति सप्ताह निकालने की ही छूट होगी। इस सीमा को भी बाद में संशोधित किया जाएगा.

जल्द ही बाजार में अाएंगे नए नोट

सरकार नए 500 और 2000 रुपये के नोट बाजार में उतारने की तैयारी कर चुकी है. नई व्यवस्था के तहत तैयारियों के लिए बैंकों को बुधवार (09 नवंबर) को बंद करने का फैसला किया गया है, जबकि बुधवार और गुरुवार (9-10 नवंबर को देश के एटीएम भी बंद रहेंगे. इसके बाद एटीएम को खुलेंगे, लेकिन जनता को सिर्फ चार हजार रुपये तक ही निकालने की छूट होगी.

कैसे होंगे नए नोट

10 नवंबर के बाद से ही नए सीरीज के नोट जारी होने लगेंगे. नए नोट महात्मा गांधी न्यू सीरिज नोट के तहत जारी होंगे। पांच सौ के नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ लाल किले का फोटो होगा, जबकि 2000 रुपये के नोट में गांधी जी के साथ मंगलयान का फोटो होगा.

500-2000-new-note-620x400

ख़त्म होगा काला धन 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश ने बरसों से महसूस किया है कि,” भ्रष्‍टाचार, आतंकवाद और काला धन के खिलाफ कड़े कदम की जरुरत है. सीमा पार के शत्रु जाली नोटों के जरिए भारत में अपना धंधा बढ़ाना चाहते हैं.भ्रष्‍टाचार, आतंकवाद, काला धन और जाली नोट नासूर की तरह है. हमारी सरकार ने इनका सामना करने के लिए काम किया.सरकार बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्‍यक्षता में एसआईटी का गठन किया. बेनामी संपत्तियों को रोकने के लिए मजबूत कानून बनाया गया. इन कानूनों से सवा लाख करोड़ रुपये का कालाधन बाहर लाया गया है. भ्रष्‍टाचार से कमाए गए पैसों से महंगाई बढ़ती है.इससे गरीबों पर असर होता है.चुनाव में भी कालेधन का इस्‍तेमाल होता है.इस फैसले से देश के अन्दर जमा काला धन काफी हद तक नष्ट होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.