Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नवरत्न के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह समर्पण में 2 समाजसेवी लखीमपुर के सम्मानित

लखीमपुर:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्रतिभा विकास को समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के वार्षिकोत्सव समर्पण में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में लखीमपुर से 2 समाजसेवी सम्मानित किए जाने पर लखीमपुरवासियो ने नवरत्न परिवार का आभार व्यक्त करते हुए पुरस्कृत समाजसेवियों को संयुक्त शुभकामनाएं दी हैं।

IMG-20170515-WA0004_resized

अनदेखी प्रतिभाओं को सामाजिक पटल पर महत्व दिलाने को प्रयासरत प्रतिभा विकास को समर्पित लोकप्रिय स्वयंसेवी सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स ने 15 वे समर्पण समारोह में देश के एक दर्जन से ज्यादा समाज सेवियों को सम्मानित कर उनके उत्साह को बढ़ाया।नोएडा सेक्टर 1 कृभको भवन में इस कार्यक्रम की शुरुआत नृत्य, गायन सहित सुरों से भरी महफ़िल के साथ कर नई नई प्रतिभाओ को मंच पर स्थान देकर सराहा गया।इस “समर्पण” कार्यक्रम में क्षेत्रफल के आधार से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले लखीमपुर के शहीद भगत सिंह निःस्वार्थ सेवा समिति के संस्थापक जसपाल सिंह कालड़ा(पॉली) को नवरत्न श्रीमती प्रकाश देवी स्मृति पुरस्कार से व यस फार सोशल चेंज के मृगांक शेखर उपाध्याय को नवरत्न श्रीमती चंदा देवी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।सामाजिक विकास में प्रयासरत दोनों समाजसेवियों के सम्मानित होते ही लखीमपुर जिले के युवाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।और नवरत्न परिवार का धन्यवाद देते हुए दोनों सेवियों को शुभकामनाए दी हैं।
उधर उत्कृष्ठ व सराहनीय सामाजिक कार्यो के लिए नवरत्न श्रीमती चंद्रा देवी स्मृति पुरस्कार से पुरस्कृत होने के बाद मृगांक शेखर उपाध्याय ने इनाम में मिली नकद राशि  11000 रुपये भारतीय सेना के नाम भेंट कर दी।उनके समाजसेवा के साथ राष्ट्रीयता के जज्बे की भी भूरि भूरि प्रशंसा की गई, साथ मे वहा मंगेश  त्रिवेदी , अनिल,  गोरव मिश्रा , आशीस ,आदि लोग मोजुद रहे
शुभकामनाए देने वालों में अंशुमान श्रीवास्तव, न्यू साइंस स्टडी पॉइन्ट के धीरज श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव समेत दर्जनों गणमान्य लोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.