Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जल्द ट्रैक पर होगी लखनऊ मेट्रो,देखें फर्स्ट लुक और खूबियाँ

लखनऊ:  लखनऊ मेट्रो का फर्स्‍ट लुक शुक्रवार को पहली बार सामने आ गया। इसे अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकांउट से शेयर किया है। बता दें, लखनऊ मेट्रो ट्रेन 23 नवंबर को लखनऊ आ जाएगी। अभी इसका काम चेन्नई के श्रीसिटी में किया जा रहा है, जिसे अल्स्टॉम कंपनी बना रही है।

 

14947860_1246902985332542_5191586194482496287_n-1
सीएम ने लिखा:
मेट्रो कोच की फोटो शेयर करने के साथ ही सीएम ने लिखा, ‘जल्‍द ही लखनऊ मेट्रो ट्रेन सामने होगी।”मैंने युवा मिनिस्‍टर्स और चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर को मेट्रो की डिलिवरी से पहले उसके फाइनल इंस्‍पेक्‍शन के लिए भेजा है।’
 
14947610_1246903051999202_9015882448428473737_n
लखनऊ मेट्रो की खूबियाँ:
    इसके अलावा लखनऊ मेट्रो पहली ऐसी ट्रेन होगी, जिसमें डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इससे जैसे ही ब्रेक लगेगा, गाड़ी तुरंत खड़ी हो जाएगी। इतना ही नहीं, मेट्रो में टॉक बटन भी लगाया जाएगा, जिसे दबाकर पैसेंजर मेट्रो को कभी भी इमरजेंसी की स्थिति में रोक सकते हैं। इसके अलावा एक स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद दूसरे स्टेशन पर पहुंचने में दो मिनट का टाइम लगेगा।
  • एलएमआरसी के एमडी केशव कुमार के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो से पहुंचने में 14 मिनट लगेगा।
  • एक स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद दूसरे स्टेशन पर पहुंचने में दो मिनट लगेगा।
  • मेट्रो एक स्टेशन पर सिर्फ 20 सेकेंड के लिए ही रुकेगी। ट्रेन की स्‍पीड 35 किमी प्रति घंटे की होगी।
  • ट्रेन की एवरेज स्पीड 75 किमी प्रति घंटे फिक्‍स होगी।
  • इसमें इमरजेंसी की स्थिति में ट्रेन को रोकने के लिए टॉक बटन हर कोच में दिया जाएगा|इसके जरिए सीधे ट्रेन ऑपरेटर (ड्राइवर) से बात की जा सकेगी|

 

14947568_1246902981999209_4398308755834663952_n

Leave a Reply

Your email address will not be published.