Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सर्दियां शुरू होते ही बढ़ी भारतीय रेल की लेटलतीफी, यूपी में 20 ट्रेन दो महीने के लिए रद्द

लखनऊ। उत्तर-पूर्वी रेलवे (एनईआर) ने कोहरे और प्रतिकूल मौसम की वजह से 20 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्ती में चलने वाली आठ ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों के रद्द करने की यह प्रक्रिया गुरुवार से प्रभावी होंगी और 15 फरवरी 2019 तक जारी रहेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रद्द करने के अलावा 14 ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस, आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस और बस्ती-इलाहाबाद एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसके अलावा वाराणसी से गोण्डा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी इस बीच रद्द रहेगी। हरिहर एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, लिछवी एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण ज्यंति एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, लखनऊ डबलडेकर, मनवाड संघ एक्सप्रेस, प्रथम सप्तक्रांति एक्सप्रेस व कई अन्य गाड़ियों को इस दौरान रद्द किया गया है।

वहीं नई दिल्ली से रोहतक के बीच चलने वाली इंटरसिटी को भी इस दौरान रद्द किया गया है। रेलवे की ओर से बठिंडा से जम्मूतवी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को इस दौरान रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा नौ जोड़ी ट्रेनों के परिचालन दिनों में कटौती कर दी गई है।13 से 15 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 12393-94 राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्स, 12397-98 गया नई दिल्ली महाबोधी, 12561-62 जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्स, 13239-40 पटना कोटा, 13307-08 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा सतलुज एक्स. अप और डाउन दोनों मार्गों पर रद्द रहेंगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला

वहीं परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में 13237-39 पटना कोटा एक्सप्रेस और कोटा से खुलने वाली 13238-40 कोटा पटना एक्स शामिल हैं।

रेलवे की ओर से हमेशा यह दावा किया जाता रहा है कि विपरीत स्थितियों में ट्रेनों का संचालन होता रहेगा। मगर हर साल सर्दियों की शुरुआत होते ही कोहरे की मार से ट्रेनों का समय बेपटरी हो जा रहा है। घंटों की लेट लतीफी को संभालने में कई ट्रेनों में इस बार भी दो महीने के लिए कैंसिल किया गया है। इससे जहां रेलवे को आर्थिक नुकसान होना तय है वहीं आम जनता की भी सुखद और मंगलमय यात्रा काफी दूभर होना तय है।