Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

2 मिनट में इन मेकअप ट्रिक्स से कीजिए अपना टचअप

मेकअप का मतलब सिर्फ चेहरा रंगना नहीं होता बल्कि अपने आत्मविश्वास को मेक + अप करना होता है। मगर हर समय आप अपना मेकअप कैरी नहीं कर सकते हो। ज्यादातर महिलाएं वर्किंग होती हैं। ऑफिस के साथ-साथ घर भी संभालती है ऐसे में उनके पास मेकअप के लिए समय ही नहीं है। लेकिन अचानक कहीं जाने का प्रोग्राम बन जाए और आपको परफेक्ट भी लगना हो तो हमारे ये मेकअप टचअप क्विक ट्रिक्स अपनाइए और मिनट में पाइए परफेक्ट लुक –

  • टैल्कम पाउडर ट्रिक

अगर आपके बाल ऑयली हो रहे हैं और तुरंत किसी पार्टी या वेन्यू पर जाना है मगर बाल धोने का टाइम नहीं है तो घबराइए मत। बस अपनी हथेलियों पर थोड़ा सा टैलक्म पाउडर लीजिए और सिर पर अच्छे से बालों में पोंछ लें। बस देखते ही देखते पाउडर तेल को सोक लेगा और आपके बाल दोबारा से फ्रैश-फैश दिखने लगेंगे।

  • लिप बाम ट्रिक

मौके बता कर नहीं आते हैं। खासतौर पर सरप्राइज डेट। ऐसे में अपने आपको तुंरत रेडी करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। ये तो सबको पता है कि हर समय मेकअप किट को अपने साथ में लेकर घूमना मुमकिन नहीं है मगर लिप बाम या लिपस्टिक ऐसी चीज है जो हर लड़की के पर्स में आसानी से मिल जाएगी। बस फिर करना क्या है आपको लिप बाम को अपने होठों पर लगाइए साथ ही अपने चीक्स बोन पर भी और हल्के हाथों से रब कीजिए फिर देखिए आप कैसे ग्लो करेंगी।

  • फेस स्प्रे ट्रिक

महिलाओं को सिर्फ ऑफिस का ही नहीं घर का काम भी करना पड़ता है और ये स्ट्रैस उनके चेहरे पर दिखना आम बात है ऐसे में अपने चेहरे को वेकअप करने लिए आप फेस मिस्ट्स स्प्रे ट्राई कर सकते हैं। इसे  स्प्रे करते ही आपके चेहरे की एनर्जी बूस्ट हो जाएगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे आप मेकअप के ऊपर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.