Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस शिवरात्रि शिव देंगे धन,वैभव और अपना घर

आज शिवरात्रि है और हम आपको बता रहे हैं कुछ अद्भुत तथ्य जो आपकी इस महा शिवरात्रि को और भी सफल बनायेंगे.

क्या है महत्व

  • सूर्योदय से लेकर अगले सूर्योदय तक होती है पूजा
  • महाशिवरात्रि शिव और उमा के विवाह का दिवस है.
  • आज का व्रत पूर्णतः पूर्ण करने से साल भर की सभी विपत्तियाँ टल जाती है.

Best-maha-shivratri-bhajans-1024x576

शिव विवाह और शिवरात्रि के शुभ फल

  • शिव का विवाह कुम्भ लग्न में हुआ.
  • शिवविवाह के दिन सभी ग्रह शिव जी के गण के रूप में जाने जाते हैं.
  • शिवविवाह के पाठन, दूध, और गन्ने आदि से अभिषेक से शुभ फल प्राप्त होते हैं.

शिव से पाएं धन,वैभव और घर

  • आँखों द्वारा देखे गए दोष-दृष्टि से मुक्त होने के लिए धतुरा शिव जी को अर्पित की जाती हैं.
  • कानों द्वारा सुने गए दोष और निंदा से मुक्त होने के लिए मदार शिव जी को अर्पित की जाती हैं.
  • मन की कालिमा को भांग और तम्बाकू के रूप में शिव जी को अर्पित की जाती हैं.
  • सकारात्मकता प्राप्त करने के लिए बेल पत्र शिव जी को अर्पित की जाती हैं.
  • चोरी और धन हडपने जैसे पापों से मुक्ति के लिए शिव जी को विष और सर्प अर्पित करते हैं.
  • शिव जी को धतूरा अर्पित करने से धन लाभ होता है.
  • 48 या 84 मंदार के पुष्प शिव को अर्पित करने से घर की प्राप्ति होती है.
  • अच्छे विवाह के योग हेतु शिव जी को रोली, चन्दन, सिदूर अर्पित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.