Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हुईं 169 जोड़ों की शादी

एटा|
  • एटा में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 169 जोड़ों की उनके धर्म के रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से शादी कराई गई जिसमें दूल्हा,दुल्हन के चेहरे खिलते नजर आए,सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस नेक आयोजन की अलीगढ़ मंडल के मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह ने एटा जिला प्रशाशन की जमकर सराहना की है।
  • वही जिले के सभी जन प्रतिनिधियों, विधायकों व अधिकारियों ने नवदम्पत्तियों पर पुष्पवर्षा करते हुए आशीर्वाद दिया है और जिला प्रशाशन द्वारा शादी समारोह कार्यक्रम में 157 हिन्दू जोड़े, व 12 मुस्लिम जोड़ों की शादी कराई गई है। जिसके अन्तर्गत 20 हजार रूपये लड़की के खाते में, 10 हजार रूपये की 18 प्रकार की सामिग्री जिसमें कपडे, गहने, बर्तन, मोबाईल आदि, पांच हजार रूपये आयोजन खर्च सहित एक जोड़े पर सरकार द्वारा कुल 35 हजार रूपये खर्च किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नवदम्पत्तियों को एक मेडीकल किट भी मुफ्त दी गई ।
  • एक  निश्चय ही एक सराहनी कार्य है। जिसका नवदम्पत्तियों का शादी पंजीकरण भी करते हुए उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही नवदम्पत्तियों का ग्रुप फोटो भी तैयार कर दिया जा रहा है, जो वास्तव में एटा जनपद के लिए काफी गौरव की बात है, सभी नवदम्पत्तियों को आगामी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए मण्डलायुक्त ने सभी के वैवाहिक जीवन में खुशहाली की कामना की। मण्डलायुक्त ने इस दौरान जनपद एटा में हुए भव्य आयोजिन के लिए डीएम आई.पी. पाण्डेय सहित प्रशाशन की पूरी टीम को बधाई दी है।