Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘बूढे हो या जवान सभी करें मतदान’ नारे के साथ युवाओं ने चलायी मतदाता जागरूकता मुहीम

Lucknow: युवा समाजसेवी हर्षित सिंह और उनकी टीम ने  मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आज लखनऊ में लगातार 5 घंटे नुक्कड़ नाटक किया| 
 tgrh

लगातार 5 घंटे तक किया नुक्कड़ नाटक

आपको बता दें की हर्षित सिंह इससे पहले भी  नुक्कड़ नाटक के जरिये कई मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता फैलाने की मुहीम चला चुके हैं.टीम ने लगातार पांच घंटे मंच पर मतदाता जागरूकता की बात की,और इस मुहिम को अपने रंगों में रंगते रहे। पाँच घंटे चलने वाले इस नाटक में किस तरह मतदाता पंजीकरण किया जाये, किस तरह लोगों को मतदान के दिन तक वोटिंग बूथ तक भेजा जाये, वोटिंग के पहले किस प्रकार से बुथ कैपचर कर लिया जाता हैं यह भी दिखाया गया। 
tgrdf

बुढे हो या जवान सभी करें मतदान

गीतों के माध्यम से ढोलक और ढपली पर पाँच घंटे यह मुहिम चलती रही।बुढे हो या जवान सभी करें मतदान, आप की उगली पर स्याही का निशान जागरूकता मतदाता की यही पहचान। Facebook, google use करो, अपना नेता choose करो। आलू बैगन, पूडी हैं, vote डालना जरूरी है। बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान, जैसे नारों की गुंज चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.