Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

15 दिन में बरामद हुए सात मोबाइल

देव श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी

साइबर/सर्विलांस सेल द्वारा चोरी हुए या गिरे हुए करीब सात मोबाइल बीते 15 दिनों में बरामद किए गए हैं। इनमें से चार मोबाइल गुरुवार को बरामद किए गए जिन्हें एसपी खीरी ने शुक्रवार को शिकायतकर्ताओं को एसपी आफिस में सौंप दिया। आधुनिक परिवेश में लोगों   लिए मोबाइल आम जरूरत बन गया है। ऐसे में लोग अपनी जरूरतों के अनुसार से बेहद महंगे मोबाइल रखने लगे हैं। कभी-कभार मोबाइलों का चोरी हो जाना या गिर जाना आम सी बात हो गई है। ऐसे में पुलिस पर इन मोबाइलों की खोज करना एक और जिम्मेदारी बनी हुई है। इसी को देखते हुए शासनस्तर से साइबर/सर्विलांस सेल को बनाया गया था। खीरी जिले में यह जिम्मा रवींद्र त्रिपाठी के कंधों पर है। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है।

 

02

बीते महज 15 दिनों में उनके द्वारा सात मोबाइल बरामद किए गए जिनमें मकसूर अली का सैमसंग जे-500 व मदन मोहन का सैमसंग जी प्राइम, विद्यावती का सैमसंग जे-2 मोबाइल बरामद हुआ था। इसी कड़ी में गुरुवार को सर्विलांस सेल ने राहुल चौरसिया का सैमसंग जे-2, रामनाथ टण्डन को सैमसंग जे-7, अम्रीष कुमार का माइक्रोमैक्स व गिरिराज का जीओनी मोबाइल बरामद किया गया जिसे शुक्रवार को एसपी खीरी डा. शिवाशिम्पी चिनप्पा ने अपने हाथों से सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोबाइल चोरी होने या खोने जैसी दशा में लोगों को अपनी शिकायत नजदीकी थाने में करनी चाहिए इससे वे जहां किसी भी अनहोनी का शिकार होने से बचेंगे वहीं सर्विलांस सेल उनके मोबाइल की तलाश भी करेगा। उन्होंने कहा कि बीते माह में दर्जन भर से ज्यादा मोबाइल बरामद किए गए हैं जो लोगों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने सर्विलांस सेल को और लगन से काम करने की नसीहत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.