Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नकली बोतलबंद पानी बेचते 1400 व्यक्ति गिरफ्तार, 69,000 से अधिक बोतलें जब्त

 

 

 

नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेल और प्लेटफार्म पर अनधिकृत ब्रांड वाली पानी की बोतलें बेचने वालों के खिलाफ ‘ऑपरेशन थ्रस्ट’ नाम से देशव्यापी अभियान चलाकर व्यापक कार्रवाई की है। अभियान में नकली बोतलबंद पानी बेचते हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि हजारों गैर मानक की असुरक्षित पानी की बोतल पकड़ी गई हैं। यह जानकारी रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी।

रेल मंत्री ने लिखा, ‘रेलवे में अवैध रूप से अनधिकृत नकली पानी की बोतल बेचने वाले वेंडर्स के खिलाफ पूरे भारत में एक साथ ‘ऑपरेशन थ्रस्ट’ अभियान चलाकर व्यापक कार्रवाई की गई है। इसमें 1,400 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए और 69,000 से अधिक गैर मानक की असुरक्षित पानी की बोतल जब्त की गई हैं।’

आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि नौ और दस जुलाई को पूरे देश में एक साथ अभियान चलाया गया। आरफीएफ ने रेल के अंदर और प्लेटफार्म पर सघन छापेमारी कर इस गोरखधंधे में शामिल 1400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही 69 हजार से ज्यादा अनधिकृत नकली पानी की बोतलें जब्त की गईं।