Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ: 13 पेट्रोल पंपों को सील किया

लखनऊ।  इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिये पेट्रोल की घटतौली करने वाले पेट्रोल पंप डीलरों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और तेल कंपनियों का अभियान अनवरत जारी है, इस सिलसिले में राजधानी लखनऊ में अब तक 13 पेट्रोल पंपों को सील कर दिया गया है जबकि 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन बी.एन. शुक्ला के तीन पेट्रोल पंपों में छेड़छाड़ पाये जाने के बाद उन्हें बंद कर दिया गया है। छापे के बाद शुक्ला अपने बेटे के साथ फरार हैं।

एसटीएफ, वाट-माप विभाग के कर्मचारियों और तेल कंपनियों के कर्मचारियों ने छापे की कार्रवाई की। विशेष सूचना के बाद एसटीएफ ने गत शुक्रवार रात से ही शहर में पेट्रोल पंपों की जांच करना शुरू कर दिया था।

पेट्रोल पंपों में चिप लगाकर वाहनों में मूल्य के अनुपात से कम तेल भरने की धांधली लम्बे स्तर पर चल रही है। 25 में से 13 पेट्रोल पंपों में जांच के दौरान छेडछाड के सबूत पाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.