Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री को सीरियस लीजिये तो लाइन में लगिये, भुगतियेे- गुलाम नबी आज़ाद

 Gonda/Saneesh Srivastava:  गुलामनबी आज़ाद आज कांग्रेस द्वारा स्थानीय श्री रामलीला में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। हालांकि वे जनसभा में श्रोताओं के टोंटे से पूरी तरह जोशहीन दिखे। काफी कम भीड़ देख मात्र 15 मिनट का भाषण दे नबी चलते बने।
pj
इस बीच उन्हें माइक से ही खराश की समस्या हो गयी, उनका गला रुंध गया और खांशी आने लगी। वे बोले माइक गन्दी होती है , इसमें धूल होती है। बोलने में सांस खींचते समय यह धूल अंदर आती है। कृषि व् किसान प्रधान उत्तरप्रदेश व् देश में उनकी इस नाज़ुक अदा की खासी चर्चा रही। नोटबन्दी के चलते 150 से ज्यादा मौतें होने की बात कहते हुए गुलामनबी ने कहा कि इससे पूर्व तीन चार देशों में नोटबन्दी हुयी। किन्तु वहां सभी प्रकार के नोट पर्याप्त संख्या में छापने व् बैंकों में पहुंचाने के बाद नोटबन्दी का एलान हुआ लेकिन यहां एलान के बाद नोटों की छपाई हुई जबकि देश में छपाखानों की जो क्षमता है उससे 9-10 माह में पर्याप्त नोंट छप पाएगा, तो ये दुष्वारियां हो रही हैं, मौते हो रही हैं और ये समस्या 6 माह, साल भर और इससे आगे भी बरकरार रहेगी नुकसान होगा। वे बोले प्रधानमंत्री के निर्णय से देश 10 – 15 साल पीछे चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.