Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

10 हजार में शुरू करें कैंडी का बिजनेस,सरकार के साथ मिलकर

img_20161021090755

NEW DELHI: नौकरी से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप मात्र 10 हजार में कैंडी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

बच्चों को कॉटन कैंडी खासी पसंद होती है। बच्चों की इस जिद के पीछे बड़ों को झुकना ही पड़ जाता है। हालांकि इसका बिजनेस भी काफी प्रॉफिटेबल था। इसे शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ता और इसे घर से ही शुरू किया जा सकता है। कॉटन कैंडी बिजनेस केवल 8 से 10 हजार रुपए में शुरू किया जा सकता है और इससे 50 हजार रुपए तक कमाई की जा सकती है।
Image result for candy
बेहद कम लागत में शुरू कर सकते हैं बि‍जनेस
कॉटन कैंडी ऐसा बि‍जनेस है, जि‍सके लि‍ए आपको बहुत ज्‍यादा इन्वेस्‍टमेंट की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए जरूरी इक्विपमेंट खरीदने में भी काफी कम खर्च आता है।
अगर आप खुद की मशीन खरीदते हैं तो इसके लि‍ए आपको 10 से 15 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे। आप ऑर्डर पर भी मशीन बनवा सकते हैं। इससे हटकर अगर आप रेंट पर मशीन लेते हैं तो इस बि‍जनेस को शुरू करने में इंवेस्‍टमेंट और कम हो जाएगा।
 
इन चीजों की होती है जरूरत
– मशीन
– चीनी
– खाने वाला कलर
– पैकिंग मैटेरि‍यल
– ‍स्‍टि‍क्‍स
इन चीजों को खरीदने के लि‍ए बहुत ज्‍यादा पैसा नहीं खर्च करना पड़ता है। सामान खराब होने का रि‍स्‍क होता है इसलि‍ए एक साथ बहुत ज्‍यादा रॉ मैटेरि‍यल नहीं खरीदा जा सकता है। इससे सामान के खराब होने का भी डर नहीं रहता है।
ऐसे कर सकते हैं बि‍जनेस की शुरुआत
 कॉटन कैंडी के मार्केट को बि‍जनेस शुरू करने के पहले एक बार जरूर समझ लें। इससे आपको बि‍जनेस डि‍मांड के बारे में पता चल सकेगा।  ऐसे सप्लायर्स से कॉन्‍टैक्‍ट करें जो कॉटन कैंडी का बि‍जनेस करता हो। मार्केट की जरूरतों को समझें।
घर में ही मशीन लगाकर इस बि‍जनेस की शुरुआत करें। शुरुआत में 150 से 200 पैकेटस के लि‍ए ही काम करें।  बजट के हि‍साब से मैटे‍रि‍यल बनाएं, ताकि‍ उसका सही इस्‍तेमाल हो सके।
कॉटन कैंडी बनाने का मैथेड
मशीन में चीनी और कलर डालकर मि‍लाएं। इसके बाद मशीन चलाएं और इन दोनों चीजों को मि‍ला लें। कुछ समय बाद ये दोनों चीजें आपस में मि‍क्‍स हो जाएंग। जब इसमें कॉटन के रेशे जैसे बनने लगे तो समझि‍ए कॉटन कैंडी तैयार हो गई है
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.