Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हिमाचल की खूबसूरत वादियों पर फिदा हुईं बॉलीवुड की ये पार्श्व गायिका

बॉलीवुड की पार्श्व गायिका शिप्रा गोयल इस साल पांच ट्रैक लांच कर अपने फैंस की मुराद पूरी करेंगी। पांचों ट्रैक उनकी आवाज में होंगे और अभिनय भी वे स्वयं करेंगी। इसकी शूटिंग देश-विदेश में होगी। शिप्रा मंडी की खूबसूरत वादियों पर फिदा हैं। उन्होंने यहां शूटिंग के लिए इच्छा जाहिर की हहिमाचल की खूबसूरत वादियों पर फिदा हुईं बॉलीवुड की ये पार्श्व गायिका
 पहली बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति के लिए पहुंचीं शिप्रा गोयल ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि मायानगरी मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी से हिमाचल की वादियों में पहुंच कर सुकून मिला है।

इस साल पांच ट्रैक लांच करेंगी शिप्रा गोयल

मंडी पहुंच उन्होंने ब्राधीवीर की वादियों को अपने कैमरे में कैद किया और भविष्य में शूटिंग के लिए भी इच्छा जाहिर की। कहा कि बॉलीवुड पार्श्व गायिका तक का सफर बेहद रोमांच भरा रहा है। हमेशा भाग्य ने उनका साथ दिया और आज वे इस मुकाम पर हैं। शिप्रा

गोयल मूल रूप से पंजाब से संबंध रखती हैं। उनके माता-पिता भी संगीत से जुड़े हुए हैं। उन्होंने संगीत में पढ़ाई भी की है। कहा कि सोशल मीडिया में फैंस के आग्रह पर उन्होंने इस साल पांच ट्रैक लांच करने का निर्णय लिया है। दो ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया है।

कहा- टैलेंट के दम पर ही मिलती है मंजिल

उन्होंने फिल्मों में अभिनय से इंकार करते हुए सिर्फ फैंस के लिए ट्रैक वीडियो में ही अभिनय करने की बात कही। हिमाचल फोक को सराहते हुए उन्होंने कहा कि यदि उन्हें हिमाचली लोक गीत का कोई प्रोजेक्ट मिलता है तो वे जरूर करेंगी। बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी शिप्रा गोयल रियल्टी शो में पहुंचने वाले टैलेंट को रियल मानती हैं।

उनका मानना है कि टैलेंट के दम पर ही आगे बढ़ा जा सकता है। हिमाचल की खूबसूरत वादियां आकर्षित करती हैं। यहां की आबोहवा में रहकर ऐसा लगता है मानों किसी दूसरी दुनिया में हो। वे पंजाबी इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं। उनका पंजाबी गाना अख जट्टी दी दो मार्च को रिलीज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.