Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परिणाम:बालिका विद्या मंदिर ने दिए फिर टापर

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।

लड़कों के समान अधिकार के साथ लड़कर हमेशा आगे बढ़ऩे वाली लड़कियों ने यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर से लड़कों को
पछाड़ दिया। जिले में सनातन धर्म बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज अव्वल रहा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में यहीं की छात्राओं ने टाप किया। शुक्रवार को 12वीं व 10वीं परीक्षा के एक साथ परिणाम घोषित हुए। जिसके बाद बंद पड़े स्कूलों में एक बार फिर से हलचल मच गयी। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए लालयित दिखायी देने लगे। 12.3 बजे के नियत समय पर रिजल्ट घोषित न होने पर परीक्षार्थियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखायी देने लगी थी। हालांकि करीब 1 बजे आउट हुए रिजल्ट ने सभी को एक बार फिर से खुशियों से लबरेज कर दिया।

 

01

इस बार की परीक्षा परिणामों में सबसे ज्यादा लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को लक्ष्य का पीछा करने में काफी पछाड़ दिया। चाहे वह इण्टरमीडिएट हो या फिर हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम। दोनों ही परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने ही बाजी मारी। सबसे पहले सनातन धर्म बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज के इंटरमीडिएट की छात्रा अंशिका अवस्थी पुत्री अरविंद कुमार अवस्थी निवासी राजाजीपुरम ने पूरे  द्यालय में तो टाप किया ही इसके अलावा पूरे जिले में सबसे ज्यादा नम्बर लाते हुए जिला टापर बन गयी। अंशिका को कुल 92.4 प्रतिशत अंक हासिल हुए। उन्होंने कहा कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारियां में जुटी हुई हैं और उनके माताकृपिता को पूर्ण विश्वास भी है वह सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की सेवा करेगी। जबकि आदर्श विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्रा मिहिर पूरे जिले में दूसरे नम्बर पर रहे। उन्हें 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। मिहिर आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहते हैं। जिसके लिए वह दिन रात पढ़ाई करने में जुटे हुए हैं। जबकि इनके विद्यालय के ही कल्याण सिंह को 91.4 फीसदी अंक व अंशुल को 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं टापर की सूची में पांचवें नम्बर पर अपना कब्जा जमाते हुए मो. भरतपुरी कालोनी गढ़ी रोड निवासी शशि श्रीवास्तव की सुपुत्री वैष्णवी श्रीवास्तव ने कुल 454 अंक हासिल किये हैं। जबकि प्रियांशी मौर्या ने 445, साक्षी सिंह ने 444, शालिनी मिश्रा ने 442, गरिमा पटेल ने 442, स्वाक्षी वर्मा ने 441, दीपाली मित्तल, अपूर्वा मिश्रा 437 अंक हासिल करते हुए अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया गया है। वहीं सिटी मांटेसरी इण्टर कालेज में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर विद्यालय की टापर रही दीपांशी श्रीवास्तव पीसीएसकृजे की परीक्षा बीट करने के बाद देश की सेवा करना चाहती हैं। दीपांशी के पिता व माता पेशे से वकालत करते हैं। दीपांशी ने कुल 445 अंक हासिल किये हैं। जबकि उदित गुप्ता ने 442 अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के लोकेश ने तीसरा 440, हर्ष निगम ने 439, हरीश वर्मा ने 438 अंक प्राप्त कर विद्यालय की टाप लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे। जबकि इसी विद्यालय की कामर्स विषय में आकांक्षा गुप्ता ने कुल 436 अंक प्राप्त किये हैं। वंदिता श्रीवास्तव ने कुल 419, अभिषेक बाजपेई ने 410, मानसी गुप्ता ने 410, खुशनुमा बानो ने 49, रजनीश शुक्ला ने 45 अंक प्राप्त हुए। नवभारत पब्लिक इण्टर कालेज महेवागंज की टाप लिस्ट में रहने वाली कोमलप्रीत कौर ने 88.6 प्रतिशत, रिम्पल कौर ने 84 प्रतिशत जबकि अरुण कुमार सिंह ने कुल
82.2 फीसदी अंक हासिल किये। विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि हमारे विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल विषय में भी सनातन धर्म विद्या मंदिर इण्टर कालेज की छात्राओं ने बाजी मार दी। यहां की छात्रा श्वेता गोस्वामी पुत्री आशाराम गोस्वामी जो कि अमीन के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उन्हें 92.16 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। इसके लिए वह माता-पिता के साथकृसाथ अपने गुरुजनों की आभारी हैं। दूसरे नम्बर पर इसी विद्यालय की छात्रा आशी दीक्षित रही। किसान सुधीर दीक्षित की सुपुत्री आशी ने 91 फीसदी अंक हासिल किए। शीतला देवी मंदिर हाथीपुर निवासी व्यापारी गोविंद कुमार गुप्ता की पुत्री प्रेरणा गुप्ता ने कुल 90 फीसदी अंक हासिल किए उसका सपना इंजीनियर बनने का है। इसी प्रकार नवभारत पब्लिक इण्टर कालेज की आंचल यादव ने 91 फीसदी अंक हासिल किये। जबकि पं. दीनदयाल इण्टर कालेज के छात्र हरीशंकर पुत्र सालिकराम जायसवाल ने 543 अंक हासिल करते हुए अपने विद्यालय में टाप किया
है। बता दें कि सालिकराम एक फार्मर हैं और खेती करके अपने बच्चों को पढ़ाई कर रहे हैं। हरीशंकर अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई उमाशंकर व अपनी बहन सहित गुरुजनों को देना चाहते हैं। नवभारत की कोमलप्रीत कौर ने कुल 89 प्रतिशत अंक ही प्राप्त कर सकी। आदर्श विद्यालय मंदिर इण्टर कालेज के छात्र प्रवेश वर्मा जो कि गरीब किसान के बेटे हैं ने अपने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रवेश ने बताया कि जिला सीतापुर के रहने वाले हैं जबकि पढ़ाई के लिए एक किराये के मकान
में रहकर अपने पिता का सपना पूरा करने में जुटे हुए हैं। सिटी मांटेसरी इण्टर कालेज के छात्र राज नरायण ने कुल 523 अंक हासिल करते हुए अपने नाम विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में ऊपर दर्ज कराया है। जिसके बाद अनुभव को 518, तुषार वर्मा को 517, सना फिरदौस को 59 व सतेन्द्र कुमार ने 59 अंक हासिल करते हुए विद्यालय की टाप-5 में जगह बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.