Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स में दिखी मामूली तेजी

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. हफ्ते के चौथे दिन कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स में गिरावट रही , वहीं निफ़्टी में गिरावट दर्ज हुई .हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है.Markets__5911586b1cd8e-752x440

यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया. आज 11:44 बजे सेंसेक्स 38 अंक की तेजी के साथ 30473 पर कारोबार कर रहा है . जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें मामूली तेजी देखी गई . यह मात्र 01 अंक की गिरावट के साथ 9431 पर कारोबार कर रहा है .

इसी तरह बीएसई तेजी और एनएसई में तेजी देखी गई. बीएसई 38 अंकों की तेजी के साथ 30473 पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 01 अंक की तेजी के साथ 9431 पर कारोबार कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.