Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सोशल मीडिया से डरा चीन, वाट्सएप किया बंद

नई दिल्ली : दुनियाभर में भले ही सोशल मीडिया तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोग अपने विचार आसानी से इसपर व्यक्त करते हैं। लेकिन इसी बात से चीन पूरी तरह से डर गया है और उसने सोशल मीडिया साइट वाट्सएप को देश में बंद कर दिया है।

Open Observatory of Network Interference (OONI) नेटवर्क ने कहा है कि चीन में इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों ने Whatsapp को 23 सितंबर को पूरी तरह से बंद कर दिया है। हालांकि आपको यह भी बता दें कि यह महज एक दिन में ही नहीं किया गया है, पिछले काफी समय से ऐसा सामने आ रहा था कि चीन में Whatsapp को बंद किया जा रहा है और इस प्रक्रिया को धीरे धीरे अंजाम दिया गया है।

19 सितंबर को चीन के कुछ लोगों ने ट्विट करके भी इस बारे में जानकारी दी थी कि उनका Whatsapp अब काम नहीं कर रहा है। इस विषय में Whatsapp ने अपनी चुप्पी को बनाए रखा है।