Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सैफई में अखिलेश ने डाला वोट, नहीं लिया शिवपाल का नाम

Akhilesh-Yadhav_smiling-1उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। तीसरे चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा तीसरे चरण में जिन 12 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें राजधानी लखनऊ सहित कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरेया, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव आदि जिले शामिल हैं। 
तीसरे चरण में कुल 826 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 614 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। आज तकरीबन 2.41 करोड़ मतदाता इनके भविष्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने 12 जिलों के 3618 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। इन जगहों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। तीसरे चरण के लिए चुनाव क्षेत्रों को 1707 सेक्टरों को विभाजित किया गया है। यहां 4609 माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान पर अपनी पैनी नजर रखेंगे। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए 61 चुनाव पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। मतदान की निगरानी के लिए 3123 डिजिटल कैमरा व 1411 वीडियो कैमरा लगाए गए हैं। 2200 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा की इटावा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 21 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि सबसे कम तीन प्रत्याशी बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर भाजपा, बसपा और सपा के अलावा अन्य किसी पार्टी ने अपना उम्मीदवार चुनावी समर में नहीं उतारा है।  प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के लिए आज का मतदान बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में इनमें से 54 सीटों पर सपा प्रत्याशी विजयी हुए थे। जबकि 6-6 सीटें बसपा और बीजेपी के और एक सीट अन्य के खाते में गई थी।

-मैनपुरीः विधानसभा करहल के गांव बैजनाथपुर व सीतापुर के ग्रमीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट, ग्रामीणों ने की नारेवाजी, बिछवां के जीसुखपुर में भी किया बहिष्कार, किशनी में भी आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह 9 बजे तक नहीं पड़ा था एक भी वोट

-औरैया विधान सभा के गोपाल इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 299 पर पीठासीन अधिकारी पर लगा पक्षपात का आरोप, बसपा के पक्ष में वोट डलवाने का मतदाता ने लगाया आरोप

-औरैया विधान सभा की करकेपूर्वा व भरतोल में अभी तक शुरू नहीं हो सका मतदान, अधिकारियों के समझाने के बाद भी ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर अड़े

सीएम अखिलेश ने डाला वोट
यूपी सीएम अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने साइकिल पर वोट दिया। साथ ही पत्रकारों के कहने पर भी चाचा शिवपाल यादव का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जीतेगी। गौरतलब है कि सैफई शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर में आता है।

-गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट

-सीएम अखिलेश यादव सैफई में वोट डालने पहुंचे

जसवंतनगर में शिवपाल यादव की कार पर पत्थरबाजी
जसवंत नगर में शिवपाल बूथ पर पहुंचे थे। तभी भाजपा के लोग हो हल्ला करने लगे। सपाइयों ने विरोध किया तो भाजपाइयों ने पथराव कर दिया। शिवपाल को भी पत्थर लगने की सूचना है। वह बूथ से चले गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर फरार हुए पथराव करने वाले। किसी के खिलाफ रिपोर्ट नहीं हुई है, मतदान जारी है।

-शिवपाल समर्थक लोग सपा के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे, इटावा जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष और शिवपाल यादव के करीबी विश्वनाथ सिंह सेंगर ने अपने समर्थकों के साथ सपा को हराने वाली पार्टियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

-लखनऊः टी वेंकटेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने पत्नी संग डाला वोट
-इटावाः सीएम अखिलेश के चाचा राजपाल ने कहा परिवार में कोई झगड़ा नहीं, सपा बनाएगी सरकार, सपा छोड़ने वाला राजनैतिक रूप से समाप्त हो जाता है, यह पार्टी का इतिहास रहा है
-सांसद अशोक सिद्धाथ ने डाला वोट

-हरियावाँ के लोहकनपुर बूथ 189 पर नही दिखा उत्साह 9बजे कर 30 मिनट तक 9 प्रतिशत मतदान

-हरदोईः सपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने अपनी पत्नी संग मतदान स्थल पर जाकर डाला वोट,वोट डालते समय evm मशीन में आई थी तकनीकि दिक्कत

-सड़क की मांग को लेकर औरैया विधान सभा के हरतोल व करके पुरवा में शुरू नहीं हुआ मतदान

-भगवान बुद्ध इंटर कालेज संडीला के आदर्श पोलिंग बूथ पर वोट डालते लोग

-तीसरे चरण की 69 सीटों पर 9 बजे तक 12 प्रतिशत वोटिंग

9 बजे तक वोटिंग प्रतिशतः 
कानपुर नगर- 7.71 प्रतिशत
कन्नौज- 11.65 प्रतिशत
सीतापुर- 11 प्रतिशत
इटावा- 11.50 प्रतिशत

-फर्रूखाबाद के कायमगंज के हंसापुर पोलिंग स्टेशन पर पीठासीन अधिकारी विद्याराम हुए बेहोश, सीएचसी में कराया एडिमट

-पाली मॉडल बूथ पर पहले वोटर को सम्मानित करते बीएलओ
-औरैया में मतदान करने के लिए लाइन में लगीं महिला मतदाता

-फर्रूखाबाद में मॉडल बूथ पर तिलक लगाकर वोटरों का स्वागत किया जा रहा है

– वोट डालने के बाद बोलीं मायावती- अपने दम पर सरकार बनाएंगे, बहुजन समाज पार्टी नंबर वन बनने जा रही है, यूपी को अमन चैन चाहिए

-वोट डालने जरूर जाएं मतदाताः मायावती

-औरैया: ग्रामीण क्षेत्र अजमतपुर व शहर में प्रथामिक विधालय गुरुहाई के बूथों पर ईवीएम मशीन में खराबी आने से लगाईं गई दूसरी मशीनें, 15 से 20 मिनट देरी से शुरू हो सका मतदान

-लखनऊः सिटी मॉन्टेसरी स्कूल बूथ पर वोट डालने पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती

-कुछ इस तरह सजाया गया है मॉडल बूथों को

-औरैया में शांतिपूर्ण मतदान करते मतदाता

-लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शेरवुड एकेडमी के मतदान केंद्र पर वोट डाला

-मैनपुरीः विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के तहत मतदान शुरू, मैनपुरी शहर में सपा विधायक राजकुमार यादव राजू ने डाला वोट

-मैनपुरी में किशनी नगर के बूथ नंबर 296 मशीन खराब,एसडीएम अमित सिंह ने आकर बदलवाया वोट, घिरोर के बूथ नंबर 396 की ईवीएम भी खराब हुई, बूथ पर लगी लाईन, एक घण्टे से अभी भी रुका है मतदान

-फर्रूखाबाद सदर सीट पर बूथ नंबर 138 पर लापरवाही के चलते लेखपाल सस्पेंड

– नवाबगंज में बूथ नंबर 132 पर ईवीएम खराब, नहीं शुरू हो सका मतदान

-इटावा में तीसरे चरण का मतदान शुरू सदर विधान सभा में मतदाता बढ़चढ़कर कर रहे हैं मतदान, इटावा डीएम व एसएसपी ने अपने दल बल के साथ सभी केंद्रों का जायजा लिया

-कानपुर में चाय के साथ चुनावी चर्चा करते लोग

-मंत्री व सपा नेता नितिन अग्रवाल हरदोई के बूथ नंबर 198 पर वोट डालने पहुंचे, ईवीएम खराब होने के कारण हो रही देरी

-नितिन अग्रवाल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं वे बसपा के धर्मवीर सिंह और भाजपा के राजा बख्श सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं

-परिवार में सब ठीक है, हमारी सरकार बन रही है फिर सेः  सैफई में वोट डालने के बाद अभय राम यादव (मुलायम सिंह यादव के भाई)

– कानपुर में तीसरे दौर की वोटिंग शुरु, वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदाता

Leave a Reply

Your email address will not be published.