Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सेंसेक्स में उतार-चढाव जारी

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. हफ्ते के तीसरे दिन कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स में तेजी रही , वहीं निफ़्टी में गिरावट के बाद सुधार हुआ .हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है.sensex-1

यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भी बाजार में में गिरावट का रुख दिखाई दिया. आज 10:40 बजे सेंसेक्स 113 अंक की गिरावट के साथ 30545 पर कारोबार कर रहा था . जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें गिरावट देखी गई . यह 53 अंक की मंदी के साथ 9472 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह बीएसई तेजी और एनएसई में मंदी देखी गई. बीएसई 113 अंकों की गिरावट के साथ 30545 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 53अंक की मंदी के साथ 9472 पर कारोबार कर रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.