Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीरीज और लाज बचाने के लिए इंग्लैंड ने अपनाया नया टोटका

cricket_1479976691-126 नवंबर से मोहाली में शुरु हो रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पास वापसी कर सीरीज बचाने का आखिरी मौका होगा। यदि इंग्लैंड यह मैच हार जाता है, तो सीरीज जीतने के लगभग सभी दरवाजे बंद हो जाएंगे और भारत का पलड़ा भारी हो जाएगी।इंग्लैंड यदि यह मैच हार जाता है, तो सीरीज में उसकी वापसी नामुमकिन सी हो जाएगी। सीरीज औऱ अपनी लाज बचाने के लिए इंग्लैंड ने नया टोटका अपनाया है। शनिवार से शुरु हो रहे इस टेस्ट में इंग्लैंड ने सात समंदर पार से अपने लिए तुरुप्पा का इंक्का बुलवाया है।यह एक विज्ञापन हैं , अगली स्लाइड देखने के लिए क्लिक करेंइंग्लैंड ने अपने धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर को बुलाया है। 0-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड को सीरीज में उम्मीदें बचाने के लिए कम से कम मैच ड्रॉ कराना ही होगा। इससे पहले भी कुक की सेना एक मैच गंवाकर वापसी कर चुकी है और सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।मध्यक्रम नें बल्लेबाजी करने वाले बटलर सीमित ओवरों में कीपिंग भी करते हैं। संभव है कि बेन डेकेट की जगह टीम में शामिल होकर भारत में अपना पहले टेस्ट खेलेंगे। डेकेट ने सीरीज के पहले दो मैचों में सिर्फ 18 रन बनाए हैं। बटलर ने अब तक 15 टेस्ट में 30 की औसत से 640 रन बनाए हैं। मगर कोच ट्रेवर बेलिस उम्मीद है कि बटलर टेस्ट में भी वनडे वाली आक्रमकता दिखाने में सक्षम हैं। बटलर ने वनडे में 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2,200 अधिक रन बनाए हैं। यह एक विज्ञापन हैं , अगली स्लाइड देखने के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.