Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीएम योगी ने साधा निशाना, कहा- समझे तो समझे वरना….

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोला। सीएम ने अपराधियों को कड़ी नसीहत भी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली समस्या की चर्चा करते हुए तंज भी कसा। कहा कि एक समय वह भी था, जब पूरे प्रदेश की बिजली कटने के बाद भी हरदोई को भरपूर बिजली मिलती थी। लेकिन, बाद की सरकारों ने हरदोई की अनदेखी की।

भाजपा सरकार में इटावा व मैनपुरी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को समान रूप से बिजली सुविधा दी जा रही है। नगर निकाय चुनाव के बाद जब बारी विकास कार्यो की आएगी तो उनमें बाहरी जनपदों के ठेकेदारों यानी ठेका पद्धति बिल्कुल खत्म करवा दी जाएगी।

नियमानसुार ही ठेके दिए जाएंगे। कहने का तात्पर्य यह कि अब विकास कार्यो का लाभ अब ठेकेदारों को नहीं बल्कि जनता को मिलेगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा के दौरान ऐलान किया कि भाजपा सरकार में अब न तो मुजफ्फरनगर वाले दंगे संभव हैं और न ही बरेली वाले। क्योंकि अपराधी भी अब जान चुके कि यह भाजपा सरकार है पहले समझाएगी, समझे तो समझे वरना घुस के मारेगी।