Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सर्राफा व्यवसाई से लूट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार

देव श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी।
मैलानी थाना क्षेत्र में हुई सर्राफे से सोने व चांदी को लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने लूटे गए माल के साथ एक बदमाश को धरदबोचा। कुछ माल बदमाश के पास से मिला जबकि शेष का माल गोला स्थित एक सर्राफा व्यवसाई के यहां से बरामद हुआ। घटना को अंजाम देने में सहयोग देने वाले अन्य तीन बदमाशों की तलाश जारी है। 
03
प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक शिवाशिम्पी चिनप्पा ने बताया कि 8 जून 2017 की शाम 5:30 बजे थाना मैलानी जिला खीरी के कुकरा कस्बा स्थित सीताराम ज्वैलर्स प्रतिष्ठान के स्वामी तुषार सोनी पुत्र विनोद सोनी व किशोर सोनी पुत्र विनोद कुमार सोनी निवासी सर्वोदय नगर कालोनी थाना गोला बाइक से जा रहे थे। लोहिया पुल के पास दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। असलहा दिखाकर उनके पास मौजूद एक किलो चांदी व दस ग्राम सोना लूट लिया। इस संबंध में पीडि़तों ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ने सीओ गोला के निर्देशन में एसओ मैलानी ऋषिदेव सिंह, उप निरीक्षक राज किशोर यादव, दिनेश कुमार यादव, कांस्टेबल राजेश यादव, संगम पटेल, आरक्षी अरुण कुमार व अनूप कुमार की टीम गठित की थी। 17 जुलाई की रात 9:30 बजे मुखबिरों ने सूचना दी कि इबरार उर्फ गुड्डू पुत्र जिब्राइल निवासी रामपुर गोकुल थाना गोला जिला खीरी मौजूद है। जब पुलिस ने उसे पकड़ा और तालाशी ली तो उसके पास से लूटी गई चांदी, सोना व एक तमंचा देशी 12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस पकड़ लिया। पूछताछ के बाद इबरार की निशानदेही पर गोला के सर्राफ रामजी राजपूत पुत्र जयराम राजपूत निवासी कस्बा व थाना गोला से लूट का शेष जेवरात बरामद किया। पूछताछ में इबरार ने बताया कि लूट की घटना में उसके साथ तीन अन्य लोग शामिल थे। इनकी पहचान अरविंद सिंह पुत्र रामवीर सिंह, मोनू सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी कस्बा व थाना बंडा जिला शाहजहांपुर तथा रमेश उर्फ रिंकू पुत्र रामनाथ निवासी गणेशपुर थाना हैदराबाद के रूप में की। उसने बताया कि लूटा गया माल उसने अपने तीन साथियों के साथ बांटा था। पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त इबरार उर्फ गुड्डू पर तीन मुकदमें पहले से भी पंजीकृत हैं। इनमें दो मुकदमें मैलानी में तथा एक मुकदमा कोतवाली सदर हरदोई में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.