Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सर्राफा बाजार में हंगामा, आज फिर सोने के दाम गिरे

नोटबंदी का प्रभाव सर्राफा बाजार पर नजर आने लगा है। मंगलवार को वहीं मुंबई सर्राफा बाजार में सोना 29,000 से नीचे चला गया। मानक सोना (99.5 प्रतिशत img_20161129083511शुद्धता) 95 रुपए गिरकर 28,905 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा। सोमवार को सोना 29,000 रुपए पर रहा था। खरा सोना (99.9 फीसदी शुद्धता) भी 29,055 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, सोमवार को इसका मूल्‍य 29,150 रुपए रहा। दूसरी तरफ, विदेशों में कमजोर रूख के बावजूद आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग बढने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 50 रूपए की तेजी के साथ 29450 रूपये प्रति दस ग्राम बोले गए।

वहीं बिकवाली दबाव के चलते चांदी के भाव 865 रूपए की गिरावट के साथ 40,735 रूपए प्रति किलो रह गए। बाजार सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में नरमी के बावजूद शादी-विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए फुटकर और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई। सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि सरकार द्वारा 500 रूपए और 1000 रूपए के मौजूदा नोटो को चलन से बाहर किये जाने कारोबार में 75 फीसदी की गिरावट आई।
सिंगापुर में सोने के भाव 0.54 फीसदी घटकर 1187.30 डालर और चांदी के भाव .15 फीसदी गिरकर 16.64 डालर प्रति औंस रह गए। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 50 रूपए की तेजी के साथ क्रमश: 29450 रूपए और 29300 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24400 रूपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 865 रूपए की गिरावट के साथ 40,735 रूपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 940 रूपए की गिरावट के साथ 40,235 रूपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 74000 से 75000 रूपए प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 44 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 26,394.01 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, जीडीपी आंकड़ा जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे थे इससे शुरुआत में जो अच्छी तेजी थी, वह कारोबार की समाप्ति तक बरकरार नहीं रह पायी और सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। वाहन, दूरसंचार, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, ऊर्जा तथा पूंजीगत सामान क्षेत्रों में तेजी रही। वहीं आईटी, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, बैंक तथा धातु कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से गिरावट दर्ज की गयी। तीस शेयरों वाला सूचकांक 43.84 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 26,394.01 अंक पर बंद हुआ। 11 नवंबर के बाद यह सूचकांक का उच्च स्तर है। उस समय यह 26,818.82 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 26,587.07 तथा 26,354.66 अंक के दायरे में रहा। पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 533.84 अंक या 2.06 फीसदी मजबूत हुआ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.