Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सर्दी का सितम, मर्णिकर्णिका घाट पर शवों की लगी लंबी कतार

ghatवाराणसी : बढ़ती सर्दी का असर वाराणसी के मर्णिकर्णिका घाट पर साफ देखा जा सकता है। घाट पर आम दिनों की अपेक्षा शवों में दो गुना वृद्धि हुई है। आलम ये है कि घाट पर शवों की कतार लगी हुई है और शवयात्री अपने शव के दाह संस्कार के लिए कई घंटे इंतजार कर रहे है। बता दें, कि मर्णिकर्णिका घाट जहां शहर के अलावा दूर दराज से भी शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया जाता है। इन दिनों पूरे पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अगर आम दिनों के अंकड़े की बात करे तो इस घाट पर 100 से 150 शव यहां आते थे।

लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ कर 300 के करीब पहुंच गई है जिसके चलते शवों की कतार लगी जा रही है। वहीं लोग शव को घाट की सीढ़ियों पर रख कर अंतिम संस्कार के लिए इंतजार कर रहे है क्योंकि चिता सजाने के लिए स्थान कम पड़ रहा है। इस घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न कराने वाले डोम ने बताया कि ठंड के चलते भी मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.