Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सरकार ने निजी जमीन पर 30,000 सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी, जानें कहां बनेंगे ये घर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के सोलापुर में निजी जमीन पर 30,000 सस्ते मकानों के निर्माण की मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निजी जमीन पर बनने वाली यह पहली परियोजना है.
यह भी पढ़ें

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने परियोजना के लिए केंद्र के प्रमुख कार्यक्रम पीएमएवाई-यू के तहत 450 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की भी मंजूरी दी.

मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (सीएसएमसी) ने महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद निजी जमीन पर बनने वाली सस्ते मकान की पहली परियोजना को मंजूरी दी.