Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सरकार की सभी योजनाओं का गरीबों को मिलेगा सीधा लाभः अरविंद

देव श्रीवास्तव/निघासन-खीरी।
  • ग्राम पंचायत लुधौरी के बाजार टीन सेड मे खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आयोजन की अध्यक्षता कर रहे खीरी सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए तमाम लाभकारी योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओ का लाभ सीधे गरीबो को मिलेगा।
  • वही ग्राम पंचायत मे हर घर में शौचालय, गैस कनेक्शन, पेंशन, गांव गांव बिजली व प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सैकड़ो योजनाओ का लाभ सीधे गरीबों तक पहुंच रहा है। वही ग्राम पंचायत अधिकारी स्वाती लोधी ने कहा गांव मे जो भी कार्य कराये जायंेगे। पारदर्शिता पूर्ण कराये जायेगे।
  • प्रधान रामपाल मौर्य ने कहा की सरकार की मंशानुसार कार्य किया जा रहा है तथा मौजूद ग्राम पंचायत सदस्यो ने अपनी बात कही। वही  सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने के कारण बीते माह से टाउन ऐरिया की माँग ग्रामीणो द्वारा की जा रही है जिसकी खुली बैठक मे चर्चा की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान रामपाल मौर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी स्वाती लोधी, सहित पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता, रतन लाल, तोता, करनैल सिंह, गजराज, मुन्ना लाल, राजाराम, अमित सिंह, उमेश गुप्ता, रहीस अहमद, राजू गिरी  सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।